टेक्‍नोलॉजी

50 MP कैमरा वाले Infinix के इस स्‍मार्टफोन की पहली सेल आज, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

नई दिल्ली (New Delhi) । टेक कंपनी Infinix के नए फोन Infinix Note 12i की आज यानी 30 जनवरी को पहली सेल है। Infinix Note 12i को आज बिक्री के लिए पहली बार उपलब्ध कराया जा रहा है। Infinix Note 12i को पिछले सप्ताह ही भारतीय बाजार में पेश किया गया था। Infinix Note 12i एक बजट फोन है जिसमें मीडियाटेक Helio G85 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। Infinix Note 12i में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Infinix Note 12i की स्पेसिफिकेशन
Infinix Note 12i में एंड्रॉयड 12 के साथ कंपनी का XOS 12.0 है। फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। Infinix Note 12i में मीडियाटेक Helio G85 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है।


Infinix Note 12i का कैमरा
इनफिनिक्स के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.6 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और तीसरा लेंस QVGA है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसके साथ भी डुअल LED फ्लैश लाइट है। कैमरे के साथ कई सारे मोड्स मिलेंगे।

Infinix Note 12i की बैटरी
Infinix Note 12i में कनेक्टिविटी के लिए 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS और USB टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा 5000mAh की बैटरी है जो कि 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Infinix Note 12i की कीमत
Infinix Note 12i की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है और इसे एक ही स्टोरेज और रैम वेरियंट में पेश किया गया है। फोन को फोर्स ब्लैक और मेटावर्स ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। Infinix Note 12i की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट से होगी। इस फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को जियो की ओर से 1,000 रुपये की छूट भी मिलेगी।

Share:

Next Post

93 कॉलोनियों की नजूल एनओसी और जारी, 196 एफआईआर भी होगी दर्ज

Mon Jan 30 , 2023
72 वैध की जा सकने वाली अवैध कॉलोनियों की सूची जारी करने के बाद अब दूसरी सूची की निगम के कालोनी सेल ने की तैयारी, 328 को पहले ही किया जा चुका है सूची से बाहर इंदौर (Indore)। नगर निगम (municipal Corporation) के कॉलोनी सेल द्वारा इन दिनों अवैध कॉलोनियों (illegal colonies) को वैध करने […]