देश

उत्‍तर प्रदेश में पहला जीका वायरस रोगी कानपुर में मिला, जांच के लिए दिल्ली से आई टीम

कानपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जीका वायरस (Zika virus) का पहला मरीज कानपुर (first patient found in Kanpur) में मिला है। एयरफोर्स स्टेशन (air force station) के वारंट अफसर एमएम अली (Warrant Officer MM Ali ) को संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह एयरफोर्स अस्पताल (admit to air force Hospital) में भर्ती हैं। लक्षणों के आधार पर अस्पताल प्रबंधन ने उनका सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा था। रिपोर्ट शनिवार को आई।

मामले की जानकारी पर दिल्ली के विशेषज्ञों की टीम पहुंची। मरीज के संपर्क में आने वालों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। जीका संक्रमण की रोकथाम के लिए 10 टीमें गठित की गई हैं। एयरफोर्स के वारंट अफसर एमएम अली को चार-पांच दिन से बुखार आ रहा था।


इस पर उन्हें एयरफोर्स अस्पताल में भर्ती किया गया। उनका सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा गया, जिसमें जीका वायरस की पुष्टि हुई। वह पोखरपुर में रहते हैं। जीका संक्रमित रोगी मिलने की खबर पर स्वास्थ्य विभाग में सनसनी फैल गई। उनके साथ काम करने वाले और पोरखपुर में उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की सैंपलिंग की गई। सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे जाएंगे।

जिलाधिकारी विशाख जी ने एयरफोर्स अस्पताल, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, उर्सला, डफरिन, कांशीराम अस्पताल के स्वास्थ्य विशेषज्ञों की बैठक बुलाई। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीज से संबंधित स्थानों का निरीक्षण किया और रोग से बचाव के कदम उठाए गए।

नगर निगम की टीम से फॉगिंग और मच्छर मारने की दवा का छिड़काव करने के लिए कहा गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि मरीज में जीका की पुष्टि हुई है। यह यूपी का पहला मामला है। रोकथाम के कदम उठाए जा रहे हैं। इसका वायरस कोरोना की तरह नहीं फैलता? यह डेंगू की तरह वेक्टर बोर्न है।

Share:

Next Post

ड्रग्स केस में नाम आने पर अनन्या पांडे को नहीं मिली सुपरस्‍टार की फिल्‍म

Sun Oct 24 , 2021
नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के ड्रग्स मामले में फंसने के बाद अब अनन्या पांडे (Ananya Panday) का नाम भी इस केस से जुड़ चुका है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अभी तक कुल 2 बार अनन्या पांडे (Ananya Panday) से पूछताछ कर चुकी है और […]