क्राइम देश मध्‍यप्रदेश

 पांच लड़कियों का अपहरण, तीन भाइयों ने कर लिया तीन बहनों का अपहरण

रतलाम। जिले में बीते 24 घंटे में 5 नाबालिग बालिकाओं का अपहरण (kidnapping of minor girls) हुआ। अपहृत लड़कियों में से तीन सगी बहनें हैं, जिनका अपहरण तीन भाइयों ने किया है। यह मामला रावटी थाना क्षेत्र का है, जहां राहुल पिता रमेश खराड़ी निवासी मलवासी, नाथू पिता राजू मचार निवासी धावडिय़ा और नाथू का भाई राहुल अपने रिश्तेदार परिवार की तीन नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर भगा ले गए। आरोपी तीन लड़कों में दो सगे भाई है वही तीसरा आरोपी उन्ही के काका लड़का है।

जानकारी के अनुसार तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। तीनो आरोपी एक ही परिवार से है, वही अपहृत नाबालिग लड़कियां भी एक ही परिवार से हैं। मामले में आरोपी राहुल द्वारा अपहरण की गई नाबालिग युवती को बरामद कर लिया गया है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी राहुल मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बरामद हुई युवती के बयान के आधार पर आरोपी राहुल के खिलाफ धारा 376 सहित पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। वही अन्य आरोपियों समेत पुलिस तीनों आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।



इसके अलावा अन्य दो नाबालिग बालिकाओं के अपहरण के मामले भी सामने आए हैं। औद्योगिक क्षेत्र थाना रतलाम अंतर्गत बरवड़ निवासी फरियादी ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया। वहीं एक और मामला पिपलोदा थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी द्वारा बताया कि उनकी नाबालिग बालिका को अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया। दोनों ही मामलों में क्षेत्रीय पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Share:

Next Post

अनुराग ठाकुर ने कान्स फिल्म मार्केट 'मार्चे डू फिल्म' में इंडिया पवेलियन का उद्घाटन किया

Thu May 19 , 2022
कान्स । केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister of Information and Broadcasting Anurag Thakur) ने कान्स फिल्म मार्केट (Cannes Film Market) ‘मार्चे डू फिल्म’ (Marché du Film) में इंडिया पवेलियन ( India Pavilion) का उद्घाटन किया। भारत (India) को विदेशी फिल्म निर्माण (Foreign Film Production) के लिए एक पसंदीदा केंद्र बनाने के […]