उत्तर प्रदेश देश

ट्विन टावर के गिरते ही सडक़ पर जमा होगी पांच इंच मोटी लेयर, उठेगा धूल का गुबार

नोएडा। सुपरटेक एमराल्ड (Supertech Emerald) के दोनों टावर सियान और एपेक्स (Tower Cyan and Apex) के ध्वस्तीकरण के दस सेकेंड बाद धूल का गुबार उठेगा। इससे एमराल्ड के सामने की 60 फीट रोड पर करीब पांच इंच की धूल की मोटी परत जम जाएगी। इसे साफ करने की जिम्मेदारी प्राधिकरण की होगी। ब्लास्ट डिजाइन में इसका जिक्र किया गया है। इसके लिए जन स्वास्थ्य विभाग की एक टीम लगाई जाएगी। बता दें कि दोनों टावर 22 मई को ध्वस्त किए जाएंगे। टावर से करीब डेढ़ लाख टन मलबा निकलेगा। यह मलबा सीएंडडी प्लांट में निस्तारित किया जाएगा।

ध्वस्त होने वाले ट्विन टावर (twin towers) को लेकर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। हर आशंका और आसपास के लोगों की परेशानी को देखते हुए भी योजनाएं तैयार की जा रही हैं। इस धूल को साफ करने का जिम्मा नोएडा प्राधिकरण का होगा। ब्लास्ट डिजाइन रिपोर्ट में इसका जिक्र किया गया है। इसको साफ करने के लिए प्राधिकरण की चार-पांच टीमें तुरंत मैदान पर उतर जाएंगी। सड़कों की सफाई के लिए नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के जन स्वास्थ्य विभाग की टीमें सफाई के लिए उतरेंगी। इसके लिए कवायद की जा रही है।


अधिकारियों ने बताया कि टावर से करीब 1.5 लाख टन मलबा निकलने का अनुमान है। ये मलबा वहीं पर बेसमेंट और बचा हुआ सीएंडडी प्लांट में निस्तारित किया जाएगा। टावर ध्वस्तीकरण के बाद सड़क पर करीब पांच इंच की मोटी लेयर जमा होगी। इसकी सफाई में धूल न उड़े इसके लिए यहां मैकेनिकल स्वीपिंग की जाएगी। नोएडा प्राधिकरण पहले ही करीब 190 किमी सड़क की मैकेनिकल स्वीपिंग करा रहा है। इसके बाद यहां पानी का छिड़काव किया जाएगा।

टावर ध्वस्त करने का जिम्मा संभाल रही एडीफाइस कंपनी के परियोजना हेड उत्कर्ष मेहता (Project Head Utkarsh Mehta) ने बताया कि धूल कितनी दूर तक जाएगी ये हवा की दिशा और गति पर निर्भर करेगा। आसपास की इमारतों में धूल का ज्यादा असर न हो इसके लिए ग्रीन शीट से इन्हें ढंका जाएगा। जैसा ब्लास्ट डिजाइन में बताया गया है, टावर गिरने के 10 सेकेंड बाद फायर ब्रिगेड अपना काम शुरू कर देगी। इसके साथ स्मॉक गन से भी धूल को कंट्रोल किया जाएगा, ताकि आसपास के लोगों को परेशानी से बचाया जा सके।

Share:

Next Post

कोरोना वायरस की नई लहर को लेकर भारत सरकार ने बनाया नया प्लान, जानिए

Mon Mar 21 , 2022
नई दिल्ली। कई देशों में कोरोना (corona) के केसों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में भारत सरकार अलर्ट (Indian government alert) पर है और इससे निपटने की तैयारियां तेज की जा रही हैं। इसी कड़ी में देश के सभी वयस्कों को कोरोना की बूस्टर डोज (booster dose) लगाने […]