img-fluid

पांच लोगों की मौत से मचा कोहराम, जहरीली शराब की आशंका

  • January 19, 2025

    पटना। बिहार (Bihar) के बेतिया (Bettiah) में 36 घंटों में पांच लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत (death under suspicious circumstances) हो गई है। वहीं, परिजन जहरीली शराब और गांजा (Poisonous alcohol and marijuana) पीने से मौत की बात कह रहे हैं। घटना जिले के लौरिया थानाक्षेत्र के मठिया गांव की है। मृतकों में मठिया गांव निवासी उमेश चौधरी के बेटे मनीष चौधरी (22) और दिवंगत कपिल चौधरी के बेटे सुरेश चौधरी (42) हैं। दोनों आपस में चाचा-भतीजा बताए जा रहे हैं, जिनकी मौत शनिवार को हुई है। दूसरी तरफ मिरुल आलम के बेटे नेयाज अहमद (25) वर्षीय और मोतीराम के बेटे शिवराम (60) की भी मौत हुई है। इसके पहले शुक्रवार को रामेश्वर गुप्ता के बेटे प्रदीप गुप्ता (35) की मौत हो चुकी थी।

    इधर, रविवार को बीडीओ संजीव कुमार, नरकटियागंज आरक्षी निरीक्षक रमन सिंह, थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा और सिविल सर्जन डॉ. मुर्तुजा अंसारी सहित अन्य अधिकारियों ने मठिया गांव का दौरा किया। ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों के अनुसार, मौत के पीछे अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं। कुछ परिजनों ने अधिक शराब और गांजा सेवन को मौत का कारण बताया है। कुछ मृतकों के परिवार ने दमा, लकवा और ठंड से मौत की आशंका जताई है। भूखे पेट और छूत की बीमारी कोल्ड डायरिया को भी मौत का कारण बताया गया है।


    हालांकि, अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही मृतकों के परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया था। डॉक्टर ने घर-घर जाकर मौत के कारणों की जांच की। डॉ. मुर्तुजा अंसारी ने कहा कि कुछ मौतें अत्यधिक शराब और गांजा पीने के कारण हुई हैं। कुछ लोग भूखे थे, जिससे ठंड और कमजोरी के कारण उनकी जान गई।

    वहीं, एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता ने कहा कि एक सप्ताह में गांव में सात मौतें हुई हैं। इनमें से एक सड़क दुर्घटना, दो बीमारी (दमा और लकवा), तीन कोल्ड डायरिया और एक शराब के कारण बताई गई है। प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या बीमारी की सूचना तुरंत दें। साथ ही अवैध शराब और नशीले पदार्थों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि 16 जुलाई 2021 को लौरिया के देवराज में दर्जनों लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से मौत हुई थी।

    Share:

    19 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

    Sun Jan 19 , 2025
    1. राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, बोले – 90 बड़े अफसर बांट रहे बजट, MPs- MLAs को पावर नहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद (Former Congress President and MP) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में शनिवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Centre Government) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved