विदेश

उड़ान भरते अमेरिकी बोइंग कार्गो विमान से निकली आग की लपटें, मियामी एयरपोर्ट की गई इमरजेंसी लैंडिग

नई दिल्ली: एटलस एयर बोइंग विमान में उड़ान भरने के तुरंत बाद आग लग गई. इसके चलते मियामी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान की इमरजेंसी लैंडिग करनी पड़ी. इस संबंध में एटलस एयर ने कहा कि चालक दल ने सभी मानक प्रक्रियाओं का पालन किया और विमान को सुरक्षित रूप से लैंड किया.


न्यूज एजेंसी राउटर्स के मुताबिक कंपनी गुरुवार (18 जनवरी) को देर रात हुई घटना का कारण पता लगाने के लिए विमान निरीक्षण करेगी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो में उड़ान के दौरान विमान के बाएं पंख से आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही हैं. फिलहाल वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हो सकी है.

Share:

Next Post

राम मंदिर से रामलला की पूर्ण तस्वीर आई सामने, मनमोहक मुस्कान और चेहरे से झलक रहा तेज

Fri Jan 19 , 2024
नई दिल्ली: राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर चल रही जोर-शोर से तैयारियों के बीच शुक्रवार (19 जनवरी, 2024) को राम मंदिर से रामलला की पूर्ण तस्वीर सामने आई. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. रामलला की मूर्ति देखने में अद्भुत है. चेहरे पर मुस्कान भगवान राम की विनम्रता और मधुरता […]