देश मध्‍यप्रदेश

1 सितंबर से शुरू होगी ग्वालियर से इंदौर और दिल्ली के लिए उड़ाने

ग्वालियर। चैंबर आफ कामर्स ने गोवा, देहरादून व सूरत के लिए हवाई सेवा शुरू करने की मांग की है। वहीं एक सितंबर से हवाई सेवा कंपनी इंडिगो दिल्ली-ग्वालियर-इंदौर के लिए हवाई सेवा शुरू करेगी। इसके लिए फायनल प्रस्ताव दे दिया गया है। नई हवाई सेवा को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन ने भी अपनी तैयारी कर ली है। इंडिगो कंपनी को काउंटर देने के लिए जगह भी फायनल कर दी गई है।

ज्ञात रहे कि ग्वालियर से स्पाइस जेट के बाद अब इंडिगो और एयर इंडिया भी अपनी हवाई सेवा शुरू कर सकते हैं। 20 अगस्त से स्पाइस जेट ग्वालियर से जयपुर के लिए भी हवाई सेवा शुरू कर रही है। एयर इंडिया दिल्ली के लिए बड़ा विमान चलाएगी, जिसकी तैयारी चल रही है। अब दिल्ली और इंदौर को भी जल्द हवाई सेवा से जोड़ दिया जाएगा।

ग्वालियर आई एएआइ की टीम यह जांच कर रही है कि यहां बड़े विमान कितने पार्क हो सकते हैं और जमीन की सतह कितनी मजबूत है। पार्किंग के स्थल को एप्रन कहा जाता है, जिसको लेकर जांच की जा रही है। वहीं नए टर्मिनल के लिए जो 100 एकड़ जमीन एयरपोर्ट डायरेक्टर की ओर से मांगी गई है, वह पूरी आलू अनुसंधान केंद्र की है। इसके आवंटन की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है।

Share:

Next Post

बारिश के मौसम में जरूर खाएं भुट्टा, स्वाद के साथ-साथ सेहत को भी मिलेंगे जबरदस्त फायदे

Fri Aug 13 , 2021
नई दिल्ली। भुट्टा तो आपने खाया ही होगा? अंग्रेजी में इसे कॉर्न कहा जाता है। बारिश के मौसम में भुट्टा खाने का एक अलग ही मजा होता है। इसे सेहत का खजाना माना जाता है, क्योंकि यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है। विशेषज्ञ कहते हैं कि पके हुए भुट्टे में कैरोटीनॉयड विटामिन-ए अच्छी खासी […]