बड़ी खबर

PM मोदी की विजिट के बाद लक्षद्वीप में टूरिस्ट की आई बाढ़, जानें कितना बढ़ा व्यापार

नई दिल्ली: मेकमाईट्रिप (MakeMyTrip) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की हालिया लक्षद्वीप (Lakshadweep) यात्रा से सुंदर द्वीपों में पर्यटन को बढ़ावा मिला है. ऑनलाइन ट्रैवल (online travel) कंपनी ने बताया है कि केंद्र शासित प्रदेश (Union Territory) के लिए ऑन-प्लेटफ़ॉर्म सर्च में 3,400 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई है.

इंडिया टुडे के अनुसार मालदीव के राजनेताओं द्वारा PM मोदी की लक्षद्वीप यात्रा का उपहास उड़ाने पर विवाद पैदा होने के बाद यह बात सामने आई है. इस बीच, इससे पहले सोमवार को, भारतीय ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी EaseMyTrip ने घोषणा की कि उसने विवाद के बाद मालदीव की फ्लाइट की सभी बुकिंग रद्द कर दी है.


EaseMyTrip के संस्थापक निशांत पिट्टी द्वारा सोमवार सुबह एक्स पर लिखे गए एक पोस्ट में, यह निर्णय ‘हमारे राष्ट्र के साथ एकजुटता में’ लिया गया था. निशांत पिट्टी ने X पर लिखा ‘हमारे राष्ट्र के साथ एकजुटता दिखाते हुए, EaseMyTrip ने मालदीव की सभी उड़ान बुकिंग निलंबित कर दी है.

गौरतलब है कि बता दें कि पीएम मोदी पर मालदीव के नेताओं द्वारा विवादित बयानों के बाद भारत में सोशल मीडिया पर #BoycottMaldives ट्रेंड कर रहा है. अब तक हजारों लोगों ने मालदीव जाने का अपना प्लान बंद कर दिया है. भारत से बड़ी संख्या में लोग मालदीव घूमने जाते हैं. वहीं अब लोग लक्षद्वीप जाने का प्लान बना रहे हैं.

Share:

Next Post

UP के इस जिले में 85 शिक्षक बर्खास्त, FIR दर्ज; वसूला जाएगा करोड़ों का वेतन

Mon Jan 8 , 2024
देवरिया: देवरिया जिले के विभिन्न स्कूलों में तैनात 85 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. सभी के ऊपर एफआईआर भी दर्ज की गई है. इसकी जांच बेसिक शिक्षा विभाग और एसटीएफ ने मिलकर की थी जिसमें फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे 85 से अधिक शिक्षकों ने नौकरी हासिल कर ली थी. लंबी […]