जीवनशैली टेक्‍नोलॉजी

चूहों के आतंक पाने से अपनाए इन घरेलू उपायों को

अगर आप अपने घर में रहने वाले चूहों (rats) से परेशान हैं और इन्‍हें भगाने के लिए बहुत ही आसान तरीका जो इन चूटों से छुटकारा मिल सकता है। वैसे भी घर में चूहों का होना किसी के लिए आफत से कम नहीं है, क्‍योंकि चूहे अनाज के साथ-साथ कपड़ों और अन्‍य कीमती चीजों को भी अपना निशाना बना लेते हैं।



दूसरी तरफ अगर घर से चूहों को भगाने में लाल मिर्च बहुत कारगर है, क्योंकि लाल मिर्च से चूहों को सांस लेने में समस्या होने लगती है, जबकि खाना बनाने में मसाले के तौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला तेजपत्ता भी बड़े काम का है। इसकी मदद से भी चूहे भाग जाते हैं। दरअसल तेजपत्ते की खुशबू बहुत तेज होती है, जो चूहों को पसंद नहीं होती है। चूहों को भगाने के लिए तेजपत्ता उन जगहों पर रख दें जहां वो ज्यादा आते हैं इसी खुशबू से चूहे बाहर की ओर भागते हैं। हालांकि प्याज की मदद से घर से चूहे भगाना एक नैचुरल तरीका है। दरअसल चूहे प्याज की गंध को पसंद नहीं करते हैं। प्याज के टुकड़ों को चूहे के बिल के सामने और घर में उन जगहों पर रख दें जहां वो आते हैं।
वहीं चूहों को पिपरमिंट की गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती है। अगर घर में चूहे आतंक मचा रहे हैं तो कॉटन के कुछ टुकड़ों में पिपरमिंट को डालकर उनके होने की संभावित जगह पर रख दें। इसकी दुर्गन्ध से चूहों का दम घुटने लगेगा और वे भाग जाएगें।

Share:

Next Post

Fixed Deposit की मैच्योरिटी पर नहीं निकाला पैसा तो मिलेगा कम ब्याज, RBI ने बदला नियम

Sat Jul 24 , 2021
नई दिल्ली । पैसा सुरक्षित और ज्यादा ब्याज के लिए लोग बैंक में फिक्स डिपॉटिज करवाना ज्यादा पसंद करते हैं. क्योंकि एक तो इसमें एक समय अवधि के लिए पैसा लॉक हो जाता है जिसका मतलब यह है कि एक तय समय के बाद आप पैसा निकाल सकते हैं तो दूसरा इसमें ब्याज भी ज्यादा […]