भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

जनजातीय विकासखंडों में उपभोक्ताओं के घर तक पहुंचेगा अनाज

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना के वाहन किए गए रवाना

भोपाल। प्रदेश में 89 आदिवासी विकासखंडों में गांव-गांव सार्वजनिक वितरण प्रणाली का राशन पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को राशन आपके ग्राम योजना के तहत 12 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पहले उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से पूछा कि वाहन में सेल्समैन (Salesmen) साथ होगा या नहीं। प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई (Principal Secretary Faiz Ahmed Kidwai) ने उन्हें बताया कि सेल्समैन प्रतिदिन सुबह उचित मूल्य की दुकान से राशन वाहन में लेकर निकलेगा। जिस गांव में यह पहुंचेगा, वहां पूर्व से सूचना दे दी जाएगी। इसमें माइक भी रहेगा, जिससे गांव में पहुंचने पर नागरिकों को सूचना दी जाएगी।



प्रदेश सरकार ने आदिवासी विकासखंडों में उचित मूल्य की दुकानों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दिए जाने वाले खाद्यान्न् को लेने में आदिवासी वर्ग को आने वाली समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना लागू की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित महासम्मेलन में दो युवाओं को वाहनों की चाबी सौंपी थी। मंगलवार को मंत्रालय परिसर में कैबिनेट बैठके बाद मुख्यमंत्री ने 12 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह और जनजातीय कार्यमंत्री मीना सिंह ने वाहनों की पूजा की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने वाहन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने वाहन के भीतर लगे तौल-कांटे को देखा और अधिकारियों से अन्य जानकारियां लीं। उन्होंने सेल्समैनों को प्रशिक्षण देने के साथ 31 दिसंबर तक सभी वाहन उपलबध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। योजना के तहत आदिवासी युवाओं को बैंक से ऋण दिलाकर साढ़े चार सौ से ज्यादा वाहन दिलवाए जाएंगे। सरकार अपनी गारंटी पर यह वाहन दिलवाएगी। प्रति वाहन प्रतिमाह 23 से 31 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। योजना से साढ़े सात हजार गांव के 28 लाख से ज्यादा उपभोक्ता लाभांवित होंगे। इस दौरान मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

योजना एक नजर में
मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना में 20 जिलों की 4 हजार उचित मूल्य दुकानों से वितरित होने वाली राशन सामग्री वाहनों द्वारा जनजातीय वर्ग के उपभोक्ताओं तक पहुंचाई जाएगी। इस व्यवस्था में 450 वाहन लगेंगे। योजना से लाभान्वित ग्रामों की संख्या 7 हजार 500 है। मुख्यमंत्री ने आज योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ करते हुए जनजातीय बहुल क्षेत्रों के लिए 12 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने वाहन में मंत्रियों के साथ सवार होकर अन्न वितरण व्यवस्थाओं और वाहन की उपयोगिता का जायजा भी लिया।

Share:

Next Post

कोविड के समय का बकाया बिल अब वसूलेंगी बिजली कंपनियां

Wed Nov 17 , 2021
15 दिसंबर तक बकाया भुगतान करने पर मिलेगी छूट भोपाल। कोविड (Covid) के दौरान एक किलोवॉट तक के बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers) को बिजली कंपनियों ने बड़ी राहत देते हुए बकाया बिल नहीं वसूला था। इस बकाया बिल को अब जमा करने के लिए सरकार द्वारा बिजली समाधान योजना लाई गई है। योजना में उपभोक्ताओं […]