इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में नहीं मिलेगा स्विगी से खाने का आर्डर, जानिए वजह

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore of Madhya Pradesh) में फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (food delivery company swiggy) के डिलीवरी बॉयस ने हड़ताल (strike) कर दी है। उनका कहना है कि पेट्रोल की कीमतें 110 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं, लेकिन कम्पनी फूड डिलीवरी के एवज में पैसे कम दे रही है। साल भर पहले तीन किलोमीटर के 32 रुपये दिए जाते थे और अब छह किलोमीटर के 30 रुपये दिए जा रहे हैं। इतने कम पैसों में हम काम नहीं कर सकते।

डिलीवरी बॉयस आज एकजुट होकर पुलिस आयुक्त कार्यालय (united police commissioner office) पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमने अपनी मांगों को नहीं माने जाने के विरोध में हड़ताल कर दी है। अब किसी भी रेस्टोरेंट से हम ऑर्डर नहीं उठाएंगे (Won’t pick up orders)।

कर्मचारी सन्नी आत्मे ने बताया कि यदि कस्टमर या रेस्त्रां मालिक हमारी शिकायत करते हैं तो कंपनी शिकायत के बाद हमारा पक्ष सुने बगैर आईडी ब्लॉक कर देती है, जबकि हम कम्पनी के सारे नियम मानते रहे हैं, लेकिन अब हम मनमानी नहीं सहेंगे। कर्मचारियों ने पुलिस आयुक्त कार्यालय पर नारेबाजी कर भी अपना विरोध दर्ज कराया।

Share:

Next Post

TikTok को टक्कर देने के लिए एलन मस्क ने बनाया ये बड़ा प्लान

Tue Nov 1 , 2022
नई दिल्ली: यदि आप TikTok शौकीन हैं, तो जानते होंगे कि TikTok और इंस्टाग्राम से भी पहले Vine ऐप (Vine App) से शार्ट वीडियो बनती थी. यूजर्स कुछ सेकेंड्स (seconds) की वीडियो बनाने के लिए वाइन ऐप का इस्तेमाल करते थे. आपकी याददाश्त के लिए बता दें कि 2012 में ट्विटर ने शार्ट-फॉर्म वीडियो ऐप […]