इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के कानून में मप्र में पहली बार आरोपी को हुई सजा

  • म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 मे हुआ सश्रम कारावास

इंदौर, तेजकुमार सेन। धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के मामले में बनाए गए कानून में (पाक्सों एक्ट के साथ) मप्र में पहली बार आरोपी को सजा सुनाई गई है. म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3/5 मे आरोपी मोहम्मद साबिर उम्र 20 वर्ष, निवासी इंदौर को 5 वर्ष के सश्रम कारावास से दंडित किया गया है.

विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) सुरेखा मिश्रा ने थाना हातोद के एक प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए उक्त आरोपी को इसके अलावा धारा 376 (3) भादवि एवं 5एल/6 पॉक्सो एक्ट में 20-20 वर्ष तथा धारा 450 एवं 506 भा.दं.सं. में 07-07 वर्ष का सश्रम कारावास के साथ कुल 56000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी जिला लोक अभियोजन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन मे विशेष लोक अभियोजक सुशीला राठौर द्वारा की गई. न्यायालय द्वारा 5,0000 रूपये प्रतिकर राशि एवं संपूर्ण जुर्माना भी पीडित बालिका को दिलवाये जाने की अनुशंसा की.


कोर्ट ने की टिप्पणी
न्यायालय द्वारा अपने निर्णय मे टिप्पणी की गई कि अभियुक्त द्वारा 16 वर्ष से कम उम्र की बालिका के साथ बलात्कार कर धमकी दी एवं कपटपूर्ण साधनो द्वारा धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाकर बाध्य किया, यह कृत्य ऐसा है जिस पर उदारतापूर्वक विचार किया गया, तो समाज पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। इसलिये उक्त कृत्य के लिये अभियुक्त के प्रति उदारता नही बरती जा सकती.

यह था मामला
अभियोजन कहानी के मुताबिक हातोद थाने में रिपोर्ट हुई कि 09 सितम्बर 2020 को पीडिता के साथ आरोपी साबिर खान जिसे वह स्कूल से पहचानती थी, ने घर में अकेली पाकर चाकू की नोंक पर दुष्कर्म किया और धमकाया कि यदि यह बात किसी को बताई तो वह उसे जान से मार देगा. इससे वह बहुत डर गई थी. इसलिये किसी से कुछ नहीं कहा. फिर कुछ दिन बाद साबिर उसके घर आया व जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा. पीडिता के मना करने पर उसने कहा कि उस दिन उसने आपत्तिजनक स्थिति में उसके फोटो खीच लिये थे और वीडियो भी बनाया था. अगर जो वह बोलता है वह नहीं करेगी तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करके उसे व उसके परिवार को आत्महत्या करने के लिये मजबूर कर देगा. मजबूरी के कारण साबिर ने जैसा बोला वह वैसा करती गई. एक दिन साबिर ने कहा कि अब तुझे अपना धर्म बदलकर मुस्लिम बनना पड़ेगा और निकाह भी करना पड़ेगा और नहीं मानी तो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. इससे पीड़िता बहुत घबरा गई और सारी बातें डरते हुए अपने माता-पिता व भाई को बताई और इन्हें साथ लेकर थाने पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई. विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जिस पर से अभियुक्त को उक्त दण्ड् से दण्डित किया.

Share:

Next Post

MP: बच्चों को पढ़ाई जा रही ईसाई पुस्तकें! ABVP ने प्रशासन को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

Thu Aug 10 , 2023
उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा (Nagda of Ujjain district) तहसील क्षेत्र के फातेमा कॉन्वेंट स्कूल (Fatima Convent School) से धार्मिक भावना को आहत (hurt religious sentiments) करने का मामला सामने आया है. एसडीएम ने इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है. एबीवीपी (ABVP) ने प्रशासन को […]