बड़ी खबर

उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार वह होने जा रहा, जो अब तक कभी नहीं हुआ! CM धामी रचेंगे कीर्तिमान

देहरादून: उत्तराखंड में धामी सरकार आज बजट पेश करने जा रही है. सुबह 11 बजे से सदन की कार्रवाई शुरू होगी. उत्तराखंड के संसदीय इतिहास में यह पहली बार होगा, जब दोपहर साढ़े 12 बजे बजट पेश किया जाएगा. यह लगभग 89,000 करोड़ रुपए का हो सकता है. इस दौरान विधानसभा भवन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसकी वजह यह है कि कई संगठनों ने विधानसभा भवन का घेराव करने का ऐलान किया है.

उत्तराखंड में 26 फरवरी से शुरू हुआ बजट सत्र 1 मार्च तक चलने वाला है. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार का बजट 89,000 करोड़ रुपए हो सकता है. मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने विधानसभा भवन के भीतर और बाहर की सुरक्षा व्यवस्था कराई है. उन्होंने ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को सुरक्षा इंतजाम को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि किसी जूलूस, धरना-प्रदर्शन के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी अराजक तत्व बैरियर पार कर विधानसभा के निकट न पहुंचे.


युवाओं, महिलाओं विशेष ध्यान
इस बार के बजट में महिलाओं और युवाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके साथ ही बजट में कुशल खिलाड़ियों को नौकरी में क्षैतिज आरक्षण का बिल पेश किया जाएगा. गिरोहबंद, समाज विरोधी क्रियाकलाप संशोधन विधेयक भी पेश होगा. वहीं प्रश्नकाल में सिंचाई, पर्यटन, पीडब्ल्यूडी विभागों से जुड़े सवाल आएंगे. इसके साथ ही सदन में कांग्रेस कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाएगी. हलद्वानी हिंसा का मुद्दा भी उठाया जाएगा.

1 मार्च तक चलेगा सत्र
उत्तराखंड में मंगलवार 27 फरवरी को बजट किया जाएगा. इसके बाद 28 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और फिर 29 को विभागवार अनुदानों पर चर्चा होगी. इसके बाद एक मार्च को बजट पारित किया जाएगा. बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष तीखा हमला बोलने की तैयारी में हैं, इस दौरान राज्य में हुई हलद्वानी हिंसा के मुद्दे पर जोर दिया जाएगा.

Share:

Next Post

यात्रीगण ध्यान दें! भोपाल से गुजरने वाली ये ट्रेनें 10 मार्च तक रद्द, कुछ गाड़ियों का रूट डायवर्ट

Tue Feb 27 , 2024
भोपाल: रेल यात्रीगण ध्यान दें 10-12 मार्च तक नर्मदा एक्सप्रेस, अमरकंटक एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी. इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को रूट डायवर्ट किया गया है. पश्चिम मध्य रेल जनसंपर्क विभाग भोपाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत शहडोल स्टेशन में प्री एनआई व एनआई […]