देश

लगातार चौथे दिन मिले 30 हजार से कम कोरोना के मामले, मृतकों की संख्या भी घटी

नई दिल्ली। देश में तीसरी लहर की आशंका के बीच लगातार चौथे दिन 30 हजार से कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 27,176 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 284 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं, 38,012 मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौट गए। हालांकि पिछले महीने के मुकाबले कोरोना केस में गिरावट आ रही है, जो कि लोगों के लिए एक राहत की खबर है। लेकिन केरल में कोरोना का आंकड़ा अब भी चिंता का सबब बना हुआ है।

मंगलवार को आए थे 25,404 मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 25,404 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 339 संक्रमितों की मौत हो गई थी। वहीं, 37,127 मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौट गए थे। यानी बुधवार को मंगलवार की तुलना में  1772 अधिक मामले आए हैं।


केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 15,876 मामले
वहीं केरल में बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 15,876 नए मामले सामने आए हैं और 129 लोगों की मौत हो गई। वहीं मंगलवार को केरल में पिछले 24 घंटों के अंदर 15,058 नए कोरोना के मामले सामने आए थे। इस दौरान 28,439 कोरोना के मरीज ठीक हुए थे और 99 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई थी।

देश में 75 करोड़ के पार पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 61,15,690 डोज लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 75,89,12,277 हो गया है।

Share:

Next Post

दूल्हे ने शादी के बाद लिया दुल्हन का आशीर्वाद

Wed Sep 15 , 2021
नीचे झुककर छुए दुल्हन के पैर, लोग बोले- दिल जीत लिया नई दिल्ली।  शादी (wedding) के बाद दूल्हा दुल्हन (bride and groom) का आशीर्वाद (blessings) लेते हुए नजर आ रहा है। लोग इस दूल्हे की जमकर तारीफ कर रहे हैं और लोगों को ये वीडियो (video) भी खूब पसंद आ रहा है। क्या आपने कभी […]