बड़ी खबर व्‍यापार

लगातार तीसरे हफ्ते विदेशी मु्द्रा और स्वर्ण भंडार में गिरावट

– विदेशी मुद्रा भंडार 5.68 अरब डॉलर घटकर 561.26 अरब डॉलर पहुंचा
– स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.045 अरब डॉलर घटकर 41.817 अरब डॉलर

नई दिल्ली (New Delhi)। लगातार तीसरे हफ्ते विदेशी मुद्रा (foreign exchange) और स्वर्ण भंडार (gold reserves) में गिरावट आई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) 17 फरवरी को समाप्त हफ्ते में 5.681 अरब डॉलर घटकर (Decreased by $ 5.681 billion) 561.267 अरब डॉलर ($ 561.267 billion) रह गया है। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा का भंडार 8.319 अरब डॉलर घटकर 566.948 अरब डॉलर रह गया था।


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 17 फरवरी को समाप्त हफ्ते में विदेशी मु्द्रा भंडार 5.681 अरब डॉलर घटकर 561.267 अरब डॉलर रह गया, जबकि इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 8.319 अरब डॉलर घटकर 566.948 अरब डॉलर रह गया था। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट रही है।

रिजर्व बैंक के मुताबिक स्वर्ण भंडार में भी लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट रही है। स्वर्ण भंडार का मूल्य पिछले हफ्ते के दौरान 1.045 अरब डॉलर घटकर 41.817 अरब डॉलर रह गया है। आंकड़ों के मुताबिक विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) भी 8.7 करोड़ डॉलर घटकर 18.267 अरब डॉलर रह गया है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में रखा देश का मुद्रा भंडार 3.4 करोड़ डॉलर घटकर 5.111 अरब डॉलर रह गया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले अक्टूबर, 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

जी-20 की बैठक में भारत ने क्रिप्टो के नियमन पर दस्तावेज तैयार करने का रखा प्रस्ताव

Sun Feb 26 , 2023
– आईएमएफ और एफएसबी मिलकर तैयार करें क्रिप्टो परिसंपत्तियों पर तकनीकी दस्तावेज नई दिल्ली (New Delhi)। जी-20 देशों के अध्यक्ष (President of G-20 countries) भारत (India) ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) (International Monetary Fund (IMF)) और वित्तीय स्थिरता बोर्ड (एफएसबी) (Financial Stability Board (FSB)) को क्रिप्टो परिसंपत्तियों (crypto assets) पर तकनीकी दस्तावेज मिलकर तैयार करने को […]