बड़ी खबर व्‍यापार

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 46.9 करोड़ डॉलर घटकर 574.82 अरब डॉलर पर आया

मुंबई । देश का विदेशी मुद्रा भंडार 27 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 46.9 करोड़ डॉलर घटकर 574.821 अरब डालर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह बताया गया।

इससे पिछले 20 नवंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.518 अरब डॉलर की भारी वृद्धि के साथ 575.29 अरब डॉलर हो गया था। समीक्षाधीन अवधि में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) में भारी वृद्धि के बावजूद विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट रही। विदेशीमुद्रा परिसंपत्तियां, कुल विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होती है।

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षावधि में एफसीए 35.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 533.455 अरब डॉलर हो गयीं। एफसीए को दर्शाया डॉलर में जाता है, लेकिन इसमें यूरो, पौंड और येन जैसी अन्य विदेशी मुद्राएं भी शामिल होती है।

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण भंडार का मूल्य 82.2 करोड़ डॉलर घटकर 35.192 अरब डॉलर रह गया। देश को अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष (आईएमएफ) में मिला विशेष आहरण अधिकार 20 लाख डॉलर की मामूली वृद्धि के साथ 1.494 अरब डॉलर और आईएमएफ के पास जमा मुद्रा भंडार 10 लाख डॉलर घटकर 4.679 अरब डॉलर रह गया।

Share:

Next Post

कंगना के बयानों को लेकर अब स्‍वरा भास्‍कर ने उगली आग, कहा-इनका काम जहर फैलाना

Sat Dec 5 , 2020
मुंबई । एक्ट्रेस कंगना रनौत की किसानों को लेकर कही बातों ने ना सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स को सोशल मीडिया पर एक्टिव कर दिया है. बल्कि अपनी भाषा को लेकर चर्चा का विषय भी बन गयी हैं. देश में जारी किसान आंदोलन पर भी कंगना ने अपने विचार रखे हैं. लेकिन विचार रखते-रखते उन्होंने कुछ ऐसा […]