बड़ी खबर व्‍यापार

विदेशी मुद्रा भंडार 59.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 616.7 अरब डॉलर पर

नई दिल्ली (New Delhi)। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) 26 जनवरी को समाप्त हफ्ते में 59.1 करोड़ डॉलर बढ़कर (591 million dollars increased) 616.733 अरब डॉलर (616.733 billion dollars) पर पहुंच गया है। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा का कुल भंडार 2.795 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 616.143 अरब डॉलर रह गया था।


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को बताया कि 26 जनवरी को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 59.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 616.733 अरब डॉलर हो गया। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा का कुल भंडार 2.795 अरब डॉलर लुढ़कर 616.143 अरब डॉलर रह गया था। इस दौरान मुद्रा भंडार का अहम घटक माने जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 28.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 546.144 अरब डॉलर हो गई।

26 जनवरी को समाप्त हफ्ते में स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 26.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 47.481 अरब डॉलर हो गया। विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 2.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.248 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास रखा भारत का आरक्षित जमा 60 लाख डॉलर बढ़कर 4.86 अरब डॉलर हो गया है। उल्लेखनीय है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार अक्टूबर 2021 में बढ़कर 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

Share:

Next Post

आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए आईटीआर फॉर्म-2, 3 और 5 अधिसूचित

Sat Feb 3 , 2024
– सीबीडीटी ने आकलन वर्ष 2024-25 के लिए आईटीआर 2, 3 और 5 किया अधिसूचित नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) ने आकलन वर्ष 2024-25 का इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) दाखिल (Income Tax Return (ITR) filing) करने के लिए आईटीआर फॉर्म 2, 3 और 5 को […]