इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर की जेल मेें 10 साल रही विदेशी महिला मुल्क लौटने को तैयार नहीं

  • सहेली ने बेटी भी छीन ली और सजा भी करा दी

इंदौर। अपनी ही बेटी का अपहरण कर बेचने की कोशिश के आरोप में 10 साल से इंदौर की जेल में कैद बांग्लादेश की महिला मारिया उर्फ मरियम पति अल्लाउद्दीन मुसल्ला अब अपने मुल्क लौटने को तैयार नहीं है। उसका कहना है कि उसी की सहेली ने उसकी नाबालिग बेटी की शादी कराकर उसे मानव तस्करी के आरोप में फंसाकर जेल भिजवा दिया था। अब यदि बेटी के बिना वह अपने देश गई तो उसका पति उसे मार डालेगा।
मरियम ने बताया कि उसके दो बच्चे बांग्लादेश में हैं। इनमें 12 साल बेटा हसन है तो दूसरा पांच साल का हुसैन। उसकी बेटी ने घर में ही चोरी की थी, इसलिए उसने अपनी बेटी की पिटाई कर दी थी। इसी बात से रुष्ट होकर वह मेरी सहेली रिया बानो के घर चली गई। बाद में रिया बानो उसे और उसकी बेटी को साथ लेकर फर्जी पासपोर्ट के जरिए इंदौर ले आई। यहां उसने बेटी की शादी करा दी थी। जब मैंने विरोध किया तो रिया बानो ने आरोप लगा दिया मैंने अपनी बेटी का अपहरण किया है व उसे मुंबई बेचने जा रही थी। इस मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और 10 साल की सजा हो गई थी। उसकी सजा पूरी हो चुकी है, लेकिन उसके सामने परेशानी यह है कि जेल से छूटने के बाद वह अगर अपने मुल्क लौटती भी है तो पति को क्या जवाब देगी, क्योंकि बेटी का तो पता नहीं चल रहा है कि वह कहां और किस हालत में है। फूट-फूटकर रोते हुए उसने कहा कि जेल में ही ठीक थी, कम से कम वहां अंदर सुरक्षित तो थी। जेल से छूटने के बाद थाने में वह एक ही जगह बैठी है।छ उसकी निगरानी में दो महिला कांस्टेबल को भी लगाया गया है। मरियम अच्छी खासी हिन्दी बोलती है। उसने बताया कि उसके अच्छे आचरण के कारण उसे सजा के तीन महीने बाद ही सीओ, यानी कैदियों का प्रभारी बना दिया था।


छूटने के बाद थाने में रखा… बांग्लादेशी दूतावास से चर्चा
सुरक्षा की दृष्टि से मरियम को महिला थाने में रखा गया है। उसे उसके मुल्क वापस भेजने के लिए कानूनी कार्रवाई की जा रही है। महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि बांग्लादेशी दूतावास से संपर्क किया जा रहा है, ताकि महिला को उसके देश भिजवाया जा सके।

जेल में रहते बन गई मैकेनिक
मरियम 10 साल की सजा काटकर भले ही बाहर आ गई हो, लेकिन वहां रहते हुए उसने काफी हुनर सीख लिया। उसने जेल में जहां कड़ाई-बुनाई का प्रशिक्षण प्राप्त किया, वहीं अच्छी खासी चित्रकारी करना भी सीख गई। यही नहीं, मरियम ने जेल में मोटर बाइंडिंग का काम सीखा और स्कूटर सुधारने का काम सीखकर मैकेनिक बन गई है। मरियम अब दोपहिया वाहन सुधार लेती है।


Share:

Next Post

साली के साथ भी फिल्म बनाना चाहते थे राज कुंद्रा? 'गंदी बात' की एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

Tue Jul 27 , 2021
नई दिल्ली: वेब सीरीज ‘गंदी बात’ (Gandi Baat) की लीड एक्ट्रेस रहीं एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehna Vasishth) को इसी साल फरवरी में एक पोर्न रैकेट का हिस्सा होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं और 19 जुलाई को राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के बाद से सुर्खियों […]