उत्तर प्रदेश देश

विदेशियों ने नए अंदाज में किया हनुमान चालीसा का पाठ, वीडियो हो रहा वायरल

काशी। भारत देश की संस्‍कृति और भक्तिभाव (India’s culture and devotion) जब विदेशियों के सिर चढ़कर बोलने लगी तो सुनने और देखने में अच्छा तो लगता ही है। हिंदुस्‍थानी संस्कृति परंपरा (Hindustani Culture Tradition) और धर्म से जुड़े किसी काम में जब विदेशी भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते नजर आए तो, इससे लगता है कि हमारी संस्कृति हर किसी को प्रभावित करने में सक्षम है तभी तो सात समंदर पार से भी लोग यहां खिंचे चले आते हैं।



दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विदेशी नए अंदाज में हनुमान चालीसा का पाठ करते दिखाई दे रहे हैं। ट्विटर पर शेयर किया गया ये वीडियो वाराणसी (Varanasi Viral Video) का है जिसमें तीन विदेशी हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए अलग अलग म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट (Music Instrument) भी बजा रहे हैं। इनका पाठ करने का अंदाज थोड़ा अलग है, लेकिन किसी विदेशी के मुंह से हनुमान चालीसा सुनना सचमुच निराला है।


हनुमान चालीसा गाते हुए इन विदेशियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Videshi Viral Video) हो गया है। इस वीडियो को ऑनलाइन यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं, जहां कुछ यूजर्स ने इनकी इस अनोखी कोशिश की सराहना की वहीं कुछ यूजर्स ने हनुमान चालीसा के इनके भावपूर्ण गायन को मंत्रमुग्ध करने वाला बताया है। वीडियो को 1,00,000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Share:

Next Post

खतरे में नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस की कुर्सी! क्या ऋषि सुनक इस बार मार लेंगे बाजी?

Sun Oct 16 , 2022
लंदन। ब्रिटेन में बढ़ते सियासी संकट के बीच ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस की कुर्सी खतरे में आती दिखाई दे रही है। बता दें कि लिज ट्रस एक महीने पहले ही प्रधानमंत्री के लिए चुनी गई थीं। इन सब के पीछे की वजह जो है वह है लिज ट्रस का जनता से किए गए […]