उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

राम वन गमन के सजीव दृश्यों की अनुभूति करा रहा वन विभाग

  • कल नगर वन में सियाराम जहां रुके उन स्थानों का नि:शुल्क अवलोकन कराएगा

उज्जैन। वन विभाग द्वारा मक्सी रोड पर नगर वन के रूप में एक ऐसे ऐतिहासिक स्थल का निर्माण किया है, जहां भक्तजन प्रभु श्रीराम के वन गमन को अनुभूत कर सकेंगे। मक्सी रोड स्थित नवलखी बीड़ में विकसित इस वन के करीब डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र में उन स्थानों का निर्माण कराया गया है, जहां वनवास के दौरान प्रभु श्री राम गए थे। कल इसका लोगों को नि:शुल्क अवलोकन कराया जाएगा।



मक्सी रोड स्थित नवलखी पार्क में राम गमन का दृश्य सजीव करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। मक्सी रोड पर वन विभाग द्वारा निर्मित नवलखी बीड़ के डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र में वह स्थान निर्मित किए गए है जहां वनवास के दौरान श्रीराम गए थे। इस वन में मौजूद वनस्पतियां भी त्रेतायुग में होने का अहसास कराएंगी। आम नागरिक कल 22 जनवरी को श्रीराम वन गमन पथ के नि:शुल्क दर्शन कर सकेंगे। जिला वन मंडल अधिकारी डॉ. किरण बिसेन के अनुसार उज्जैन में नगर वन के रूप में एक ऐसे ऐतिहासिक स्थल का निर्माण किया है, जहां भक्तजन प्रभु श्रीराम के वन गमन को अनुभूत कर सकेंगे। मक्सी रोड स्थित नवलखी बीड़ में विकसित इस वन के करीब डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र में उन स्थानों का निर्माण कराया जा रहा है, जहां वनवास के दौरान प्रभु श्री राम गए थे। वन में मौजूद वनस्पतियां भी यहां आने वाले श्रद्धालुओं को त्रेता युग में होने का अहसास कराती हैं। राम और सीता जहांसे गुजरे उन स्थानों को उज्जैन में दर्शाने की कोशिश होगी।

प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन रहेगा नि:शुल्क प्रवेश….
अयोध्या में कल 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन श्रीराम वन गमन पथ दर्शन हेतु सैलानियों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। जहां श्रीराम और सीता रुके थे, नगर वन में इन्हीं प्रमुख स्थानों का निर्माण कराया गया है। स्थान विशेष पर उस क्षेत्र से संबंधित वृक्षों के पौधे भी लगाए गए हैं, जो उस कालखंड में मौजूद थे। यहां आने के बाद भक्तों के मानस पटल पर श्रीराम वन गमन का दृश्य सजीव हो जाता है और वें स्वयं भी उस समय वहां मौजूद होने की अनुभूति करने लगते हैं।

यह पौधे रोपे गए है नगर वन में….
वन मंडल द्वारा श्रीराम वन गमन पथ पर विभिन्न प्रजाति के 1200 से अधिक पौधे रौपे जा रहे हैं, जो उस कालखंड में उन स्थानों पर मौजूद थे। इसमें वर्षा वृक्ष, मरखामिया लुटिया, मिशेलिया चंपाक, सुरु, पेंडानस, छातावृक्ष, महघानी, विधारा, कुचला, अनंतमूल, वैरिंगटनिया, लाल चंदन, पेंसिलपाइन, शरपुंखा, नारियल पूर्वी तट लंबा आदि शामिल है।

Share:

Next Post

रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध.. यात्रियों के सामानों की हो रही है चैकिंग

Sun Jan 21 , 2024
अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में बढ़ी चौकसी, प्रशासन मुस्तैद उज्जैन। 22 जनवरी अयोध्या में होने वाले श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उज्जैन रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में भी नजर रखी जा रही है। जीआरपी और आरपीएफ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था में लगे हैं। अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में भी चौकसी की […]