देश

आंध्र प्रदेश के पूर्व CM कोनिजेती रोसैया का 88 साल की उम्र में निधन, कांग्रेस ने जताया शोक

अविभाजित आंध्र प्रदेश(Andra Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कोनिजेति रोसैया का शनिवार को निधन हो गया। इस बात की जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी। रोसैया 88 वर्ष के थे। सूत्रों ने बताया कि आज सुबह रोसैया बीमार पड़े और एक प्राइवेट अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

वह 31 अगस्त 2011 से 30 अगस्त 2016 तक तमिलनाडु के राज्यपाल भी रहे। रोसैया ने अपनी राजनीतिक यात्रा 1968 में विधान परिषद के सदस्य के रूप में की थी। वाई एस राजशेखर रेड्डी(YS Rajasekhara Reddy) के निधन के बाद वह तीन सितंबर से 25 नवंबर तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। उससे पहले, उन्होंने वित्त मंत्री के रूप में कार्य किया था और उन्हें रिकॉर्ड 15 बार राज्य का बजट पेश करने का गौरव प्राप्त है। 1933 में जन्मे रोसैया ने 1968 में आंध्र प्रदेश विधान परिषद के सदस्य के रूप में अपनी विधायी यात्रा शुरू की। उन्होंने आंध्र प्रदेश विधानसभा (Andhra Pradesh Legislative Assembly) में चिराला का प्रतिनिधित्व भी किया है।


CM ने रोसैया के निधन पर शोक व्यक्त किया
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के। चंद्रशेखर राव ने रोसैया के निधन पर शोक व्यक्त किया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि राव ने रोसैया को एक ऐसा नेता बताया जिन्होंने उस पद की शोभा बढ़ाई जिस पर वह आसीन हुए। राव ने कहा कि दिवंगत नेता के परिजन के प्रति संवेदना जताई। तमिलनाडु (Tamil Nadu) प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी समेत पार्टी के कई नेताओं ने रोसैया के निधन पर शोक व्यक्त किया।

कांग्रेस ने ट्वीट कर जताया शोक
इसके अलावा कांग्रेस की आंध्र प्रदेश इकाई ने ट्वीट करते हुए कोनिजेति रोसैया के निधन पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने भी रोसैया के निधन पर दुख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Share:

Next Post

Jio, Airtel, Vi 300 रुपये से कम में दे रहे हैं कई सारे फायदे, ये है Best प्लान

Sat Dec 4 , 2021
नई दिल्ली: पिछले एक महीने में भारत की तीनों प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों, रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया या वीआई (Vodafone Idea or Vi) ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमत को बढ़ाया है. इस फैसले के बाद कुछ प्लान्स की कीमत तो बढ़ी लेकिन साथ ही, कुछ प्लान्स की वैलिडिटी और बेनेफिट्स […]