img-fluid

सरकारी बंगला खाली नहीं किया पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने, SC प्रशासन ने केंद्र सरकार को लिखी चिट्ठी

July 06, 2025

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) प्रशासन (administration) ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए भारत (India) के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति (Former CJI) डी वाई चंद्रचूड़ ( Chandrachud) से उनका आधिकारिक आवास खाली कराने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है.


सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट प्रशासन ने केंद्रीय आवास मंत्रालय को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि बंगला नंबर 5, कृष्णा मेनन मार्ग को तुरंत सुप्रीम कोर्ट के हाउस पूल में वापस लिया जाए.

सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने कहा कि यह कार्रवाई इसलिए की जा रही है क्योंकि जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ नियम 3बी के तहत निर्धारित समय से अधिक समय तक रुके रहे हैं. उन्हें बनाए रखने का अनुरोध दोनों पहले ही समाप्त हो चुके हैं.

नवंबर 2024 में रिटायर हुए थे सीजेआई चंद्रचूड़
भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर, 2024 को सेवानिवृत्त हुए थे. CJI चंद्रचूड़ को दी गई आवासन की अनुमति 31 मई 2025 को समाप्त हो गई थी, और 2022 नियमों के नियम 3बी में प्रदान की गई छह महीने की अवधि 10 मई, 2025 को समाप्त हो गई है. इसके बावजूद, वे अब भी उस बंगले में रह रहे हैं, जिसे सुप्रीम कोर्ट प्रशासन नियमों का उल्लंघन मान रहा है.

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अब और देरी न करते हुए बंगले का तत्काल कब्जा लिया जाना आवश्यक है, ताकि इसे फिर से सुप्रीम कोर्ट के कार्यात्मक उपयोग में लाया जा सके.

Share:

  • भाजपा-नीतीश ने बिहार को भारत की क्राइम कैपिटल बना दिया, सरकार पर बरसे राहुल

    Sun Jul 6 , 2025
    नई दिल्ली. पटना (Patna) में बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका (Gopal Khemka) की हत्या के बाद बिहार की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और भाजपा (BJP) की गठबंधन सरकार ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved