देश

हाई कोर्ट के पूर्व जज कर्णन गिरफ्तार, लगे संघिन आरोप

चेन्नई । मद्रास और कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश (Former High Court judge) सीएस कर्णन ( judge Karnan) को गिरफ्तार कर लिया गया है । उनके खिलाफ महिलाओं और जजों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने की शिकायत ( indecent remarks on judges and women) दर्ज कराई गई थी। हाल ही में इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो क्लिप सामने आने के बाद यह गिरफ्तारी हुई है। वीडियो में कर्णन ने जजों और उनकी पत्नियों के खिलाफ टिप्पणी की है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें सेंट्रल क्राइम ब्रांच के कर्मियों ने उनके आवास से गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ भादवि की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा कि उनपर महिलाओं को अपमानजनक रूप से पेश (निषेध) अधिनियम के अलावा आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित करने के लिए सूचना तकनीक अधिनियम की धारा 67 ए के तहत भी आरोप लगाया गया है।

इस मामले में एक महिला वकील ने औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के बाद कर्णन को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा। जून 2017 में कर्णन एक महीने तक गिरफ्तारी से बचते रहे थे।

बतादें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अवमानना का दोषी ठहराए जाने और छह माह साधारण कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद वे तमिलनाडु में कोयंबटूर से गिरफ्तार हुए थे। वह दिसंबर 2017 में कोलकाता की प्रेसिडेंसी जेल से रिहा हुए थे।

Share:

Next Post

अमेरिका में 15 दिसंबर से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत, फरवरी तक 10 करोड़ लोगों को टीका लग जाएगा

Thu Dec 3 , 2020
वॉशिंगटन। अमेरिका (America) में कोरोना वायरस से अबतक दो लाख 80 हजार लोगों की जान जा चुकी है. लेकिन अब जल्द ही यहां वायरस को नियंत्रण में किए जाने की संभावना है. अमेरिका में टीकाकरण (Corona vaccination) की बड़ी योजना तैयार कर ली गई है. 15 दिसंबर से टीकाकरण शुरू हो सकता है. अगले साल […]