बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का फोन हैक, कांग्रेस नेताओं से मांगे 10 लाख रुपए

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का फोन हैक करने और कांग्रेस नेताओं से पैसे मांगने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। कांग्रेस नेता कमल नाथ का मोबाइल हैक कर हैकर्स ने कांग्रेस विधायक समेत चार लोगों से लाखों रुपये की डिमांड की गई। हैकर्स ने ग्वालियर में रहने वाले कांग्रेस कोषाध्यक्ष अशोक सिंह को कमलनाथ के नंबर से कॉल किया और 10 लाख रुपये देने की मांग की गई।

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमल नाथ का मोबाइल फोन दो जालसाजों ने हैक कर पार्टी के चार नेताओं से 10-10 लाख रुपये मांगे। पार्टी के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि कांग्रेस पदाधिकारियों ने दो लोगों को पकड़ा, जिन्होंने फोन किया था और फिर वे मालवीय नगर इलाके में पैसे लेने आए थे। प्रवक्ता ने बताया कि गुजरात के रहने वाले दोनों जालसाजों को पुलिस को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की, लेकिन कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

कांग्रेस नेताओं से मांगे 10 लाख रुपए
जानकारी के मुताबिक, कमल नाथ का मोबाइल हैक कर हैकर्स ने कांग्रेस विधायक समेत चार लोगों से लाखों रुपये की डिमांड की। पहले हैकर्स ने ग्वालियर में रहने वाले कांग्रेस कोषाध्यक्ष अशोक सिंह को कमलनाथ के नंबर से कॉल किया और 10 लाख रुपये एक शख्स को देने को कहा।


इसके अलावा इंदौर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, ग्वालियर से कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार और कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल को भी कॉल किया गया और 10-10 लाख रुपये मांगे। जब गोविंद गोयल को शक हुआ तो उन्होंने पैसे मांगने वाले कॉल के बारे में कमलनाथ से पूछा, जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री के फोन के हैक होने का पता चला।

ऐसे पकड़ में आए हैकर्स
जानकारी के मुताबिक, हैकर्स को पकड़ने के लिए गोयल ने यह वादा करके उन्हें अपने घर बुलाया कि वह उन्हें पैसे देंगे। जैसे ही दो लोग गोविंद गोयल के बंगले पर पैसे लेने आए तो उन्हें घेर लिया गया और क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया। कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गोयल के कार्यालय में पैसे लेने आए 25 और 28 वर्षीय दोनों लोगों को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द ही एक औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज की जाएगी।

एक पुलिस अधिकारी ने को बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है लेकिन कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने दो आरोपियों सागर सिंह परमार और पिंटू परमार को गुजरात से हिरासत में लिया है और घटना की जांच कर रही है।

Share:

Next Post

अपनों को जज बनाने के लिए HC ने बदल डाला सिलेक्शन प्रोसेस, CJI की बेंच ने बताया गलत पर नहीं लिया कोई एक्शन

Thu Jul 13 , 2023
नई दिल्ली। अपने पसंदीदा वकीलों को जज बनाने के लिए केरल हाईकोर्ट ने सिलेक्शन प्रोसेस को ही बदल डाला। मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई। हालांकि सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने हाईकोर्ट के फैसले को गलत करार दिया लेकिन उन जजों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जो इस प्रक्रिया के तहत […]