मध्‍यप्रदेश राजनीति

पूर्व मंत्री इमरती देवी ने सिंधिया को बताया MP का मुख्यमंत्री

ग्वालियर। मध्यप्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) में पूर्व मंत्री और सिंधिया समर्थक नेता इमरती देवी (Imrati Devi) की जुबान से ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के लिए हमारे नेता मुख्यमंत्री श्रीमंत सिंधिया जी (Chief Minister Shrimant Scindia) निकल गया। ग्वालियर में बीजेपी की संभागीय बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में इमरती देवी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, हमारे मुख्यमंत्री हमारे नेता श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया।


हालांकि इन दोनों वाक्यों के बीच में इमरती देवी एक बार सिंधिया की ओर देखकर मुस्कुराईं और फिर आगे बोलती चली गईं। बाद में जब इमरती देवी से सिंधिया के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह तो बजरंगबली जी की कृपा है। जो निकल जाए सो निकल जाए। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि हमारा वरिष्ठ नेतृत्व और बड़े नेता बैठे हैं, जैसी उनकी सलाह होगी वैसे हम उनके साथ हैं।

Share:

Next Post

इंदौर से शुरू हुई इस पहल को अब देशभर में किया जाएगा लागू

Sat Apr 15 , 2023
इंदौर। दुनियाभर में लोकप्रिय इंदौर (Indore) ने आज एक और मिसाल कायम (lead the way) कर दी। इंदौर से शुरू हुई एक पहल को अब देशभर में लागू किया जाएगा। इंदौर में मिठाई और नमकीन (sweet and salty) के डिब्बों पर खाली डिब्बों का भार भी लिखा जाता है ताकि ग्राहक को मिठाई के वजन […]