भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

उप चुनाव के पहले पूर्व विधायक ने दिया त्यागपत्र


भोपाल। मध्यप्रदेश के दतिया जिले के सेवड़ा से पूर्व विधायक रामदयाल प्रभाकर ने आज पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता और सभी पदों से त्यागपत्र देते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। अपने इस पत्र में दतिया जिला महामंत्री श्री प्रभाकर ने आरोप लगाया है कि पार्टी में पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और अपमान किया जा रहा है। पार्टी में तानाशाही है और पार्टी हित तथा जनहित की बात को विरोध करार दिया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने उनका (श्री प्रभाकर) त्यागपत्र स्वीकार करने का आग्रह किया है।
चुनावों से पहले मध्य प्रदेश में राजनीतिक उथल-पुथल का दौर जारी है इसी के चलते नए मेहमानों के आने से पार्टी में असंतोष का मामला पनपता जा रहा है मंत्रिमंडल विस्तार में भी काफी सहयोगी नाराज दिखे और अन्य बीजेपी नेता समय-समय पर अपने दर्द को बयां करते रहते हैं कही कुछ बगावत करने के सुर नजर आ रहे हैं तो कहीं इस्तीफे की पेशकश हो रही है। इसी के चलते आज सेवड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक रामदयाल प्रभाकर ने इसकी पेश कर दी , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा चिट्ठी लिखकर सभी पदों से इस्तीफा देने की पेशकश कर दी । प्रभाकर ने कहा है कि पार्टी में तानाशाही चल रही है तथा उनकी उपेक्षा और अपमान भी हो रहा है प्रभाकर की चिठ्ठी के बाद बीजेपी में हड़कंप मच गया है तथा सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार तेजी से बदलता जा रहा है उप चुनाव से पहले बीजेपी को अपनो की नाराजगी भारी पड़ सकती है।

Share:

Next Post

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में रिया चक्रवर्ती ने अमित शाह से की सीबीआई जांच की मांग

Thu Jul 16 , 2020
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को एक महीना बीच चुका है और अब उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। केंद्र सरकार से रिया ने इस मामले में सीबीआई जांच की गुहार लगाई है। रिया चक्रवर्ती ने गृह मंत्री अमित शाह को भी अपने पोस्ट […]