बड़ी खबर

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत स्थिर, अब भी वेंटिलेटर पर

नई दिल्ली । कोरोना संक्रमित पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की शनिवार को भी हालत स्थिर बनी हुई है और वह अब भी वेंटिलेटर पर हैं।

सेना के रिसर्च और रेफरल (आरएंडआर) अस्पताल, दिल्ली कैंट ने शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर कहा कि प्रणब मुखर्जी की हालत में आज सुबह भी कोई सुधार देखने को नहीं मिला है। वह वेंटिलेटरी सपोर्ट पर बने हुए हैं। उनके अहम अंग और चिकिस्‍कीय मानक अभी स्थिर हैं। विशेषज्ञों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर कड़ी नजर रखे हुए है।

इससे पहले शुक्रवार को भी प्रणब मुखर्जी की सेहत में कोई बदलाव नहीं देखा गया। अस्पताल ने कहा था कि मुखर्जी कोमा में हैं।

84 वर्षीय प्रणव मुखर्जी को गंभीर हालत में 10 अगस्त को 12 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में जांच के दौरान मस्तिष्क में खून के थक्के होने की बात सामने आई और इसके बाद उनकी आपातकालीन जीवन रक्षक सर्जरी हुई थी। सर्जरी के बाद वह वेंटिलेटर पर हैं और उनकी स्थिति अब भी गंभीर हैं। वह कोरोना पॉजिटिव भी हैं।

Share:

Next Post

आईसीआईसीआई बैंक ने 41.91 करोड़ इक्विटी शेयर के आवंटन को मंजूरी दी

Sat Aug 15 , 2020
मुंबई। निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को क्यूआईपी के 41.91 करोड़ इक्विटी शेयर के आवंटन को मंजूरी दे दी है।आईसीआईसीआई बैंक के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को हुई बैठक के बाद आज शनिवार को इसकी घोषणा की है। इश्यू प्राइस 358 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर तय किया गया, जो कि […]