img-fluid

पूर्व सिलेक्टर का दावा- 19 साल के विराट कोहली को जब भारतीय टीम में चुना था तो आलोचकों ने…

May 13, 2025

नई दिल्‍ली । टेस्ट क्रिकेट(Test cricket) से विराट कोहली(Virat Kohli) के संन्यास पर पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता संजय जगदाले(sanjay jagdale) ने सोमवार को कहा कि 36 वर्षीय बल्लेबाज के इस फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने याद किया कि कोहली को चयनकर्ताओं की राष्ट्रीय समिति के तत्कालीन प्रमुख दिलीप वेंगसरकर के कहने पर भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया था, लेकिन तब कुछ लोगों ने यह कहकर चयनकर्ताओं की आलोचना की थी कि एक बेहद युवा खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय दौरे पर कैसे भेज सकते हैं।


कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे इंटरनेशनल मैच के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। जगदाले ने इंदौर में कहा, ‘‘मुझे आज भी याद है कि कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए इमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट में अपनी शतकीय पारी की बदौलत दिलीप वेंगसरकर को बेहद प्रभावित किया था। वेंगसरकर तब राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की पांच सदस्यीय समिति के प्रमुख थे।’’

उन्होंने आगे बताया,‘‘वेंगसरकर ने मुझसे कोहली की तारीफ करते हुए कहा था कि यह लड़का बढ़िया बल्लेबाज है। हालांकि, मैंने तब कोहली का खेल नहीं देखा था, लेकिन वेंगसरकर के कहने पर हम सभी चयनकर्ताओं ने राष्ट्रीय टीम में कोहली के चयन पर सहमति जता दी थी।’’ जगदाले ने कहा कि कोहली में प्रतिभा के साथ ही आत्मविश्वास और आक्रामक रवैया शुरुआत से था।

उन्होंने कहा, “जब हमने भारतीय टीम में कोहली को शामिल किया, तब कुछ लोगों ने हमारी यह कहकर आलोचना की थी कि हमने इतने युवा खिलाड़ी को श्रीलंका के दौरे पर कैसे भेज दिया, लेकिन आज उन आलोचकों को कोई याद नहीं करता‘’ जगदाले ने कोहली को सचिन तेंदुलकर के बाद क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सबसे महान भारतीय बल्लेबाजों में से एक बताया। बीसीसीआई के पूर्व सचिव ने कहा, “टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर कोहली के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए, लेकिन उनकी छोड़ी जगह इतनी आसानी से भर नहीं सकेगी।’’

Share:

  • शेयर मार्केट की तेजी से अडानी-अंबानी की दौलात में भारी उछाल, एक दिन में कमाए 10 अरब डॉलर

    Tue May 13 , 2025
    नई दिल्ली। दुनियाभर के शेयर बाजारों (Stock markets) में सोमवार को आए उछाल के बाद अरबपतियों की दौलत में भारी उछाल (Huge jump Wealth of Billionaires) देखने को मिला। अडानी-अंबानी (Adani-Ambani) का रुतबा और दौलत दोनों बढ़े। दोनों ने एक ही दिन में करीब 10 अरब डॉलर (80000 करोड़ रुपये से अधिक) की संपत्ति बनाई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved