विदेश

सऊदी अरब के लिए जासूसी करता था ट्विटर का पूर्व कर्मचारी, आलोचना करने वालों का डेटा किया लीक

न्यूयॉर्क । अमेरिका (America) में पूर्व ट्विटर कर्मचारी अहमद अबूअम्मो (Ahmed Abu Ammo) को सऊदी अरब (Saudi Arab) के लिए बतौर जासूस काम करने और सऊदी सरकार की निंदा करने वाले यूजर्स का निजी डाटा लीक (personal data leak) करने का दोषी पाया गया है। वह ट्विटर (Twitter) में मध्य-पूर्व क्षेत्र के लिए मीडिया साझेदारी प्रबंधक रह चुका है।

अहमद पर तीन साल पहले अमेरिकी सरकार के साथ पंजीकरण किए बिना सऊदी अरब के जासूस के रूप में कार्य करने का आरोप लगा है। अभियोजन पक्ष ने तर्क दिया कि सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की सरकार के एक प्रमुख सदस्य ने अपने दुश्मनों की जांच में मदद के लिए अबूअम्मो को टैप किया। केस की सुनवाई के बाद एक ज्यूरी ने अहमद को छह मामलों में दोषी पाया, जिनमें वायर फ्रॉड करने की साजिश और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। हालांकि अहमद को वायर धोखाधड़ी से जुड़े पांच अन्य आरोपों से बरी भी किया गया है। शिकायत के अनुसार, 6,000 से अधिक ट्विटर खातों का डाटा एक्सेस किया गया।


रिकॉर्ड नष्ट करने, बदलने के भी आरोप
अबूअम्मो व अली अलजबाराह के साथ एक सऊदी नागरिक अहमद अलमुतारी, उर्फ अहमद अलजबरीन पर 2019 में अमेरिका में सऊदी सरकार के अवैध एजेंट के रूप में कार्य करने का आरोप लगा था। अबूअम्मो पर संघीय जांच में रिकॉर्ड नष्ट करने, बदलने या गलत साबित करने का भी आरोप लगा। सेन फ्रांसिस्को की अदालत में, अबूअम्मो को अब वायर धोखाधड़ी करने की साजिश में दोषी ठहराया गया है। उसे 20 साल तक की जेल हो सकती है।

मस्क ने 7 अरब डॉलर के टेस्ला शेयर बेचे
विश्व के अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने करीब सात अरब डॉलर के टेस्ला कंपनी के शेयर बेचे हैं। कानूनी फाइलिंग में पता चला कि ट्विटर से 44 अरब डॉलर के सौदे को लेकर जारी मुकदमे के दौरान मस्क ने टेस्ला के शेयर बेचे हैं। पांच से नौ अगस्त के बीच टेस्ला के 79 लाख शेयर बेचे गए।

Share:

Next Post

वजीर एक्स की संपत्तियों को ईडी ने किया फ्रीज, मनी लॉन्ड्रिंग में क्रिप्टोकरंसी के इस्तेमाल से बड़ी चिंता

Thu Aug 11 , 2022
नई दिल्ली। वित्तीय अपराधों (financial crimes) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने वाले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज (cryptocurrency exchange) कंपनी वजीर एक्स की संपत्तियों को फ्रीज कर दिया। ब्लॉकचेन की अंतर्निहित क्षमता के बावजूद ईडी क्रिप्टो प्लेटफॉर्म (Crypto Platform) पर इस तरह के आरोप लगाने वाली पहली एजेंसी नहीं […]