• img-fluid

    जीआरपी जवानों की ट्रेनिंग के साथ लोगों की जागरूकता के लिए इंदौर में बनी चार शॉर्ट मूवी…

  • February 13, 2024

    • सुरक्षा के साथ ही जागरूकता विषयों को लेकर एक हफ्ते में किया शूट पूरा

    इंदौर। इंदौर जीआरपी ने अपने जवानों की ट्रेनिंग के साथ ही लोगों की जागरूकता के लिए चार शॉर्ट मूवी का निर्माण करवाया है। ये पूरे प्रदेश में सुरक्षा और जागरूकता के लिहाज से प्रचारित की जाएंगी। इनका निर्माण इंदौर की ड्रीम वल्र्ड मूवीज एंड प्रोडक्शन के तत्वावधान में ओआईसी स्टूडियो ने किया है। इंदौर जीआरपी के जवानों के साथ ही अभिनेता और अन्य सहकलाकारों ने एक हफ्ते के शूट के बाद इसे तैयार किया है। ये सभी शॉर्ट मूवीज कम से कम 5 और अधिक से अधिक 15 मिनट की हैं, जिनमें एक विषय सामान गुम होने या किसी अन्य परेशानी होने पर एफआईआर दर्ज करवाने को लेकर है। एक शॉर्ट मूवी का विषय अकेली यात्रा करने वाली महिलाओं को लेकर लिया गया है तो एक अन्य फिल्म जीआरपी के ऐप की जागरूकता से संबंधी है, जिसमें स्कूली छात्राओं को शामिल किया गया है। चार में दो फिल्में आमजन की जागरूकता के लिए हैं। इन्हें लोगों के साथ ही जवानों को कौशल विकास हेतु नियमित रूप से प्रशिक्षण देते वक्त दिखाया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार इंदौर इकाई के साथ ही पूरे प्रदेश में इन शॉर्ट मूवी को प्रचारित किया जाएगा। इन शॉर्ट मूवी में इंदौर के ही अभिनेता क्षितिज पंवार भी नजर आ रहे हैं। पंवार ने बताया कि शूट में हमने इंदौर जीआरपी के जवानों के साथ ही कुछ प्रोफेशनल कलाकारों की सहायता ली है। हाल ही में हमें रेलवे एसपी निवेदिता गुप्ता ने सम्मानित भी किया।


    ‘‘प्रशिक्षण में किए जाने वाले नवाचारों में शॉर्ट मूवी के माध्यम से प्रशिक्षण एवं जागरूकता सबसे प्रभावी एवं सशक्त माध्यम है, जिसे देखते हुए ये विचार आया। एक ही हफ्ते में तैयार ये फिल्में अब विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाई भी जाने लगी हैं। लोगों को कई बार सही जानकारी नहीं होती और वे शिकायत नहीं करते। इन फिल्मों में ये भी आसान तरीके से बता दिया है कि बिना यात्रा को डिस्टर्ब किए वे कैसे सामान गुम होने या अन्य बड़ी परेशानी पर एफआईआर करवा सकते हैं। जवानों के साथ ही लोगों के लिए भी ये काफी उपयोगी साबित होंगी।’’
    – निवेदिता गुप्ता,
    पुलिस अधीक्षक (रेलवे इंदौर)

    Share:

    भतीजी की शादी में शामिल होने मनीष सिसोदिया को मिली अंतरिम जमानत

    Tue Feb 13 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (APP) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को करीब एक साल बाद अंतरिम जमानत मिली है। लखनऊ में भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए कोर्ट ने सिसोदिया को 13 से 15 फरवरी तक राहत दी है। पिछले साल 26 फरवरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved