बड़ी खबर

लोकसभा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी, 15 नामों का ऐलान

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) 2024 के लिए बीजेपी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों (Candidates) की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में तमिलनाडु (Tamil Nadu) और पुडुचेरी (Puducherry) के उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। बीजेपी की इस लिस्ट में कुल 15 उम्मीदवारों के नाम हैं। इनमें से तमिलनाडु के लिए 14 नामों का एलान किया गया है।

तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को तमिलनाडु से एक भी सीट नहीं मिली थी।


सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव
बता दें कि चुनाव आयोग ने बीते शनिवार को चुनाव की तारीखों का एलान किया था। इस बार का लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को, दूसरे चरण का 26 अप्रैल, तीसरे चरण का सात मई, चौथे चरण का 13 मई, पांचवें चरण का 20 मई, छठे चरण का 25 मई और अंतिम चरण का मतदान एक जून को होगा। चार जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Share:

Next Post

PM मोदी भूटान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किए गए, कही ये बात

Fri Mar 22 , 2024
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। भूटान के राजा ने पीएम मोदी को ऑर्डर ऑफ ड्रुक ग्यालपो से सम्मानित किया है। इसके साथ ही पीएम मोदी भूटान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पाने वाले पहले गैर-भूटानी व्यक्ति हैं। स्थापना के बाद से अब तक यह पुरस्कार […]