बड़ी खबर व्‍यापार

एफपीआई ने भारतीय बाजार से 9,015 करोड़ की निकासी की

नई दिल्ली। विदेशी संस्थागत निवेशको (एफपीआई) ने जुलाई माह में भारतीय पूंजी बाजारों (शेयर और बांड) से 9,015 करोड़ रुपये की निकासी की है।

डिपॉजिटरों द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक एफपीआई ने एक से 17 जुलाई के दौरान शेयरों से 6,058 करोड़ रुपये और ऋण और बांड बाजार से 2,957 करोड़ रुपये की निकासी की है। इस तरह उनकी शुद्ध निकासी 9,015 करोड़ रुपये रही है।

उल्लेखनीय है कि जून 2020 में एफपीआई ने घरेलू बाजारों में 24,053 करोड़ रुपये का निवेश किया था। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

Next Post

ला लीगा : रियल मैड्रिड के अंतिम लीग मैच से बाहर हुए गैरेथ बेल

Mon Jul 20 , 2020
मैड्रिड। रियल मैड्रिड के फॉरवर्ड गैरेथ बेल ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम लीग मैच से बाहर हो गए हैं। इस सीजन में मैड्रिड के 34वें ला लीगा खिताबी जीत के दौरान बेल अधिकांश समय मैदान से बाहर रहे हैं। कोरोनावायरस के बाद खेल के फिर से शुरू होने के बाद बेल को कम ही […]