भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

जालसाज अनवर बैग पर धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज

  • दर्जन भर लोगों से कर चुका है ठगी, कोतवाली व जहांगीराबाद में दर्ज है मामले

भोपाल। पुराने शहर में रहने वाले बिल्डर अनवर बेग के खिलाफ तलैया थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली और जहांगीराबाद थाने में पहले से धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। आरोपी एक दर्जन से अधिक लोगों से फ्लैट के नाम पर लाखों रुपए लेकर मुकर गया। कई लोगों को चेक दिया जो बाउंस हो गया। चेक बाउंस के मामले सिविल कोर्ट में अलग चल रहे हैं।
तलैया थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि फैजान अली किदवई पुत्र असद अली (32) तलैया थाना क्षेत्र में रहता है और प्राइवेट नौकरी करता है। पुराने शहर में ही रहने वाला अनवेर बेग बिल्डर का कायज़् करता है। वह कई स्थानों पर फ्लैट बनाकर बेच चुका है। जून 2013 में फैजान ने अनवर बेग से एक फ्लैट देने कीबात की थी। फ्लैट की सारी कीमत पहले चुकाने पर जल्द फ्लैट निर्माण का झांसा देकर बिल्डर अनवर बेग ने फ रियादी से 16 लाख रुपए ले लिए। 16 लाख रुपए लेने के बाद बिल्डर ने समय पर फैजान को फ्लैट निर्माण कर नहीं दिया। इतना ही नहीं पैसे भी नहीं लौटाए। कई सालों तक फ्लैट के लिए चक्कर काटने के बाद फ रियादी ने पुलिस में शिकायत की थी। शिकायत जांच के बाद बिल्डर के खिलाफ अमानत में ख्यानत और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने इसी तरह करीब दो दर्जन लोगों से ठगी कर चुका है। एक दर्जन लोगों ने इसके खिलाफ विभिन्न थानों और कोर्ट में शिकायत कर चुके हैैं। एक मामला कोतवाली और एक जहांगीराबाद में अनवर बेग के खिलाफ दर्ज है। बेग धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार होकर फि लहाल जमानत पर बाहर है। ठगी का शिकार हुए कई लोगों को पैसे लौटाने के लिए जो चेक दिए थे, वे बाउंस हो गए। चेक बाउंस होने के बाद पक्षकार कोर्ट चले गए। कोर्ट में सिविल के कई मामले भी चल रहे हैं। इस मामले में फि लहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Share:

Next Post

तेजस्वी को CM बनाए JDU, RJD ने कहा- बदले में हम नीतीश को PM कैंडिडेट बनाएंगे

Tue Dec 29 , 2020
पटना। बिहार में नई सरकार का गठन हो चुका है, लेकिन अभी तक कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि बिहार में सत्ता चला रहे एनडीए गठबंधन में चीजें ठीक नहीं चल रही हैं। अरुणाचल प्रदेश में जदयू के छह विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद से […]