इंदौर न्यूज़ (Indore News)

25-25 लाख का लोन दिलवाने के नाम पर व्यापारियों से ठगी

ठग से बातचीत की रिकार्डिंग पीडि़तों ने पुलिस को सौंपी, क्राइम ब्रांच कर रही है जांच

इन्दौर। शहर के एक दर्जन व्यापारियों को बैंक से 25-25 लाख का लोन दिलवाने के नाम पर ठगी करने का एक मामला क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।


शहर में ठग नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। दो दिन पहले क्राइम ब्रांच के पास एक ऐसा ही मामला पहुंचा है। ठग ने एमजी रोड पर एक आफिस खोल रखा था और लोगों को लोन दिलवाने के नाम पर दो से तीन लाख रुपए ले लिए। सब से अधिक कपड़ा व्यापारी उसका शिकार हुए हैं। पीडि़तों ने फोन पर हुई ठग से बातचीत की कुछ रिकार्डिंग भी पुलिस को दी है। बताते है कि जब पीडि़तों का लोन नहीं हुआ तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो ठग आफिस बंद कर फरार हो गया और मोबाइल भी बंद कर लिया। अब क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है। बताते हैं कि जल्द ही पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करेगी। ज्ञातव्य रहे कि शहर में कुछ दिन पहले आयुर्वेदिक दवा की फ्रेंचाईजी देने के नाम पर ठगी करने वाले तीन से अधिक कॉल सेंटर पर क्राइम ब्रांच ने छापा मारा था और कई लोगों को गिरफ्तार किया था।

Share:

Next Post

घर के बाहर निकलने से डरती हैं हेमा मालिनी, महिलाओं को लेकर जताई चिंता, यह है वजह

Sun Jul 3 , 2022
नई दिल्‍ली। हिंदी सिनेमा में अपनी लाजवाब खूबसूरती से लाखों दिलों पर जादू करने वाली ‘ड्रीम गर्ल’ यानी हेमा मालिनी (Hema Malini) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने न केवल फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग, डांसिंग और खूबसूरती का जलवा बिखेरा, बल्कि राजनीति(Politics) में भी वह अपनी राय को बेबाकी से रखना जानती हैं. […]