मनोरंजन

घर के बाहर निकलने से डरती हैं हेमा मालिनी, महिलाओं को लेकर जताई चिंता, यह है वजह

नई दिल्‍ली। हिंदी सिनेमा में अपनी लाजवाब खूबसूरती से लाखों दिलों पर जादू करने वाली ‘ड्रीम गर्ल’ यानी हेमा मालिनी (Hema Malini) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने न केवल फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग, डांसिंग और खूबसूरती का जलवा बिखेरा, बल्कि राजनीति(Politics) में भी वह अपनी राय को बेबाकी से रखना जानती हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ने हाल ही में मुंबई (Mumbai) को लेकर अपना दुख जताया है. उनका कहना है कि पहले मुंबई ऐसा नहीं था और यही वजह है कि अब वह घर से निकलने में भी डरती हैं.



प्रेग्नेंट महिलाओं पर जताई चिंता
आप जानते ही हैं जब बारिश (rain) होती है, तो ग्लैमर सिटी के नाम से मशहूर मुंबई की हालत कैसी हो जाती है. सड़क बारिश के पानी से लबालब भर जाती है, जिस पर हेमा मालिनी को भी चिंता है. एक्ट्रेस ने ‘ई-टाइम्स’ से बातचीत में कहा कि मुंबई में ट्रैफिक का क्या हाल है. एक्ट्रेस ने कहा, “मैं इमेजिन नहीं कर सकती कि गड्ढों से भरी इन सड़कों पर एक गर्भवती महिला (pregnant woman) कैसे यात्रा कर रही होगी. मैं मुंबई वासियों के लिए चिंतित हूं. पुलिस का काम है कि वे सड़कों पर जाम लगने से रोकें. आज मुझे इसका सीधा अनुभव हुआ है.” उन्होंने ये भी बताया कि, हाल में उन्हें मीरा रोड से जुहू जाने में 2 घंटे लग गए थे, जिसकी वजह से वह परेशान हो गई थीं.

घर के बाहर निकलने से डरती हैं हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने यहां तक कहा कि वह घर के बाहर निकलने से बहुत डरती हैं. इसकी वजह बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “मैं वास्तव में बाहर जाने से डरती हूं, क्योंकि सड़कों पर बहुत ट्रैफिक और भीड़भाड़ है. दिल्ली और मथुरा में भी काफी ट्रैफिक था, लेकिन अब वहां चीजें व्यवस्थित हो गई हैं. हमने शूटिंग के लिए इन सड़कों पर बहुत ट्रेवल किया है, लेकिन अब यह बहुत मुश्किल है. मुंबई क्या था और क्या हो गया.”

Share:

Next Post

उद्धव के फैसलों को तेजी से पलट रहे हैं शिंदे, जानें फडणवीस की किन-किन योजनाओं को फिर से करेंगे लागू?

Sun Jul 3 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से मुख्यमंत्री बनने के बाद एकनाथ शिंदे एक्शन में आ गए हैं। एक तरफ जहां उन्हें उद्धव ठाकरे गुट ने शिवसेना से बाहर करने का दावा किया तो दूसरी ओर शिंदे उद्धव के पुराने फैसलों को पलटने में जुट गए हैं। कहा जा रहा है कि फ्लोर टेस्ट […]