आचंलिक

वार्षिकोत्सव के दौरान नि:शुल्क आँखों की जाँच की गई

महिदपुर रोड। ग्राम झुटावद में जनशक्ति वेलफेयर सोसायटी द्वारा वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में अमलतास हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर देवास द्वारा नि:शुल्क आँखों की जाँच एवं मोतियाबिंद का ऑपरेशन रखे गए।
इस वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में खेड़ापा धाम के उत्तराधिकारी रामस्नेही संप्रदाय के गोविंददास महाराज पधारे एवं रतलाम रामद्वारा के पीठाधीश्वर पुष्पराज महाराज एवं अरई रामद्वारा के महंतराम प्रकाश शास्त्री एवं दयालदास खेड़ापा से पधारे। रात्रि में सत्संग कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी भक्तों एवं आसपास धर्मालुजनों ने सत्संग का लाभ लिया। इस दौरान नि:शुल्क आँखों का परीक्षण एवं जाँच का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य रुप से महंत श्री 108 रामस्नेही संत सुखराम महाराज एवं श्रीमती हेमलता तोमर, (जनशक्ति वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष) कार्यक्रम संयोजक के रूप में उपस्थित रहे।



अतिथि के रूप में महिदपुर रोड थाने के सउनि राजेन्द्र पांडे सहित रमेश पोरवाल, रामसिंह आचार्य, संजय पोरवाल, गोविंद कुमावत सरपंच पिपलोदा एवं खाचरौद से विपिन भरावा रहे। प्रारंभ में सभी ने हॉस्पिटल स्टाफ का स्वागत किया। अमलतास हॉस्पिटल के डॉक्टर मो.ताहिर, प्रीतम वर्मा, प्रदीप बंसल, वंदना यादव, मलखान सिंह आदि उपस्थित रहे। जांच परीक्षण कार्यक्रम में 200 से अधिक मरीजों ने अपनी आँखों की जौच करवाई। 60 लोगों को अमलतास हॉस्पिटल देवास ले जाया जायेगा। संचालन राजाराम महाराज ने किया। जानकारी पवन जोशी ने दी। आभार साध्वी श्री शांति बाई रामस्नेही ने माना।

Share:

Next Post

वार्ड 13 में आधा दर्जन निर्माण कार्यो का हुआ भूमिपूजन

Fri Nov 25 , 2022
आपके आशीर्वाद, आशा और विश्वास को जीवंत बनाए रखूंगी – नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा आष्टा। जिस आशा और विश्वास के साथ इस वार्ड के नागरिकों ने मुझे आशीर्वाद स्वरूप अपना मत दिया है, आपकी उस आशा और आशीर्वाद को जीवंत बनाए रखने के लिए मैं अपनी ओर से पूर्ण श्रद्धा के साथ निर्माण व विकास कार्य […]