खेल

French Open 2021: तमारा ने बादोसा को दी शिकस्त, पहली बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई

 

नई दिल्ली । गैर-वरीयता प्राप्त विश्व की 85वें नंबर की खिलाड़ी स्लोवेनिया की तमारा जिदांसेक (Tamara Zidansek) ने स्पेन की पाउला बादोसा (Paula Badosa) को हराकर पहली बार यहां जारी फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल (French Open 2021 Semifinal) में जगह बना ली है. 23 वर्षीय तमारा स्लोवेनिया की पहली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ग्रैंड स्लैम इवेंट (grand slam event) के सेमीफाइनल (Semifinal) में जगह बनाई है. वह पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची हैं. तमारा ने 2 घंटे 26 मिनट तक चले मुकाबले में विश्व रैंकिंग में 35वें नंबर की खिलाड़ी बादोसा को 7-5, 4-6, 8-6 से मात दी.

सेमीफाइनल (Semifinal) में अब तमारा का सामना रूस की एनासतासिया पावलीचेंकोवा और कजाखिस्तान की एलीना रिबाकिना के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता खिलाड़ी से होगा. तमारा ने इससे पहले क्रिस्टिया को 7-6(4), 6-1 से हराकर पहली बार ग्रैंड स्लैम (grand slam) के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. तमारा इससे पहले किसी भी ग्रैंड स्लैम के दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ सकी थीं.


टूर्नामेंट से हटे रोजर फेडरर

वहीं 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर, फ्रेंच ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद भी रविवार को इस प्रतियोगिता से हट गए. करीब 39 साल के रोजर फेडरर ने 59वीं रैंकिंग के जर्मनी के डोमिनिक कोपफर को एक कड़े मुकाबले में 7-6 (5), 6-7 (3), 7-6 (4), 7-5 से शिकस्त दी. 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने तीन घंटे और 39 मिनट तक चले मुकाबले में कोपफर को मात दी. प्री क्वार्टर फाइनल में फेडरर का सामना नौवीं सीड मैटियो बेरेटिनी से होना था. 

पूर्व वल्र्ड नम्बर-1 और अपने 21वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में लगे फेडरर ने एक बयान में कहा कि घुटने की दो सर्जरी और 1 साल से अधिक के रिहेबेलिटेशन के बाद यह महत्वपूर्ण है कि मैं अपने शरीर की सुनूं और यह सुनिश्चित करूं कि मैं अपने आप को ठीक होने के रास्ते पर जल्दी से आगे नहीं बढ़ाऊं. आयोजनकर्ताओं ने रोजर फेडरर के हवाले से कहा है कि अपनी टीम के साथ चर्चा के बाद, मैंने फैसला किया है कि मुझे आज रोलां-गैरों से हटना होगा. मैं तीन मैच जीतकर रोमांचित हूं. कोर्ट पर वापस आने से बड़ा कोई एहसास नहीं है.

Share:

Next Post

तीसरी लहर का बच्चों पर नहीं होगा ज्यादा असर AIIMS

Wed Jun 9 , 2021
नई दिल्ली।  देश में कोरोना (Corona)  की संभावित तीसरी लहर (third wave) को लेकर अलग-अलग संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (ministry of health) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (world health organization) ने जहां तीसरी लहर (third wave) को बच्चों के लिए खतरनाक बताया तो वहीं एम्स ने तीसरी लहर पर नई गाइड लाइन […]