img-fluid

French Open 2025: वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर को हराकर कार्लोस अल्कारेज ने लगातार दूसरे साल जीता फ्रेंच ओपन खिताब

June 09, 2025

नई दिल्ली. दुनिया के नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्कारेज (Carlos Alcaraz) ने फ्रेंच ओपन 2025 (French Open 2025) में मेन्स सिंगल्स खिताब जीत लिया. 8 जून (रविवार) को रोलां गैरां (Roland Garros) के फिलिप चैटरियर कोर्ट पर खेले गए फाइनल में कार्लोस अल्कारेज ने वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर (Jannik Sinner) को 4-6, 6-7 (4), 6-4, 7-6 (3), 7-6 (2) से हरा दिया. अल्कारेज ने लगातार दूसरे साल फ्रेंच ओपन में मेन्स सिंगल्स खिताब अपने नाम किया है. वहीं इटली के सिनर का फ्रेंच ओपन जीतने का सपना इस साल पूरा नहीं हो पाया. सिनर पहली बार फ्रेंच ओपन फाइनल में पहुंचे थे.


फ्रेंच ओपन का सबसे लंबा फाइनल
कार्लोस अल्कारेज और जैनिक सिनर के बीच का ये फाइनल 5 घंटे और 29 मिनट तक चला. फ्रेंच ओपन के इतिहास का ये सबसे लंबा फाइनल रहा. बता दें कि 22 साल के कार्लोस अल्कारेज के करियर का ग्रैंड स्लैम खिताब रहा. बता दें कि अल्कारेज ने अब तक दो विम्बलडन (2023, 2024), दो फ्रेंच ओपन (2024, 2025) और एक यूएस ओपन (2022) टाइटल जीते हैं.

ऐसा रहा सिनर-अल्कारेज के बीच 5 सेट तक चला मुकाबला
इस फाइनल मुकाबले में जैनिक सिनर ने पहला सेट 6-4 से अपने नाम किया. सिनर पहले सेट में दूसरे गेम तक आगे चल रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने कुछ गलतियां की और अल्कारेज ने बढ़त बनाई. हालांकि, सिनर ने तुरंत वापसी की और आखिरी में सेट अपने नाम किया.

इसके बाद दूसरे सेट भी जैनिक सिनर के नाम रहा. दूसरे सेट का फैसला टाई ब्रेकर से हुआ. सिनर ने एक पिनपॉइंट क्रॉस-कोर्ट फोरहैंड खोला और टाईब्रेक में पहला अंक लिया. सिनर ने टाईब्रेक से दूसरा सेट 7-4 से जीता. दूसरे सेट में एक समय 3-0 से पिछड़ने के बाद अल्कारेज ने वापसी की थी और दूसरा सेट एक समय 4-2 पर था. लेकिन फिर सिनर ने दिखाया कि वो क्यों नंबर-1 हैं और उन्होंने इस 5-2 किया. लेकिन फिर अल्कारेज की वापसी हुई और स्कोर एक समय 5-5 पर पहुंच गया. हालांकि, सिनर इसे 6-5 पर ले गए और सेट का आखिरी में फैसला टाईब्रेकर से हुआ.

इसके बाद तीसरे सेट में अल्कारेज ने कमाल का खेल दिखाया. अल्कारेज ने तीसरा सेट जीता. अल्कारेज ने तीसरा सेट 6-4 से जीता. इसके बाद अल्कारेज लगातार बढ़त बनाए रखे.

चौथे सेट में भी अल्कारेज ने अपना दम दिखाया. एक समय जब सिनर अपनी खिताबी जीत से सिर्फ एक सेट दूर थे तब अल्कारेज ने तीसरा और चौथा सेट भी जीता. चौथा सेट अल्कराज ने 7-6 से जीता. इसके बाद फैसला पांचवें सेट में हुआ.

पांचवां सेट भी एक समय 6-6 से बराबर था, ऐसे में ये आखिरी सेट सुपर टाईब्रेक खेला गया, जिसमें अल्कारेज ने 10-2 से बाजी मारी.

बता दें कि सेमीफाइनल में 23 वर्षीय जैनिक सिनर ने सर्बिया के नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में 6-4, 7-5, 7-6 (3) से हराया था. दूसरी ओर कार्लोस अल्कारेज ने आठवीं वरीयता प्राप्त लोरेंजो मुसेट्टी को सेमीफाइनल में पछाड़ा था. हालांकि मुसेट्टी ने चोट के चलते वो मुकाबला बीच में ही छोड़ दिया था. तब अल्कारेज 4-6, 7-6 (3), 6-0, 2-0 से आगे चल रहे थे.

जोकोविच का सपना टूटा था
नोवाक जोकोविच शुक्रवार को फ्रेंच ओपन में चौथा और कुल 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की कवायद में थे. बता दें कि सबसे ज्यादा सिंगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब (महिला और पुरुष) जीतने के मामले में जोकोविच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्गरेट कोर्ट की बराबरी पर हैं. दोनों ने सबसे ज्यादा संयुक्त रूप से 24 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स टाइटल जीते हैं. हालांकि मार्गरेट ने इनमें से 13 खिताब ओपन ऐरा से पहले जीते थे. टेनिस में ओपन ऐरा की शुरुआत साल 1968 में हुई थी. जोकोविच का सपना फ्रेंच ओपन जीतकर मार्गरेट कोर्ट से आगे निकलना था, लेकिन ये सपना उनका फिर टूट चुका है.

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (महिला-पुरुष सिंगल्स)
1. नोवाक जोकोविच (पुरुष-सर्बिया ): 24 (ऑस्ट्रेलियन-10, फ्रेंच-3, विम्बलडन-7, यूएस-4)
2. मार्गरेट कोर्ट (महिला-ऑस्ट्रेलिया): 24 (ऑस्ट्रेलियन-11, फ्रेंच-5, विम्बलडन-3, यूएस-5)
3. सेरेना विलियमस (महिला-अमेरिका): 23 (ऑस्ट्रेलियन-7, फ्रेंच-3, विम्बलडन-7, यूएस-6)
4. राफेल नडाल (पुरुष-स्पेन): 22 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-14, विम्बलडन-2, यूएस-4)
5. स्टेफी ग्राफ (महिला-जर्मनी): 22 (ऑस्ट्रेलियन-4, फ्रेंच-6, विम्बलडन-7, यूएस-5)
6. रोजर फेडरर (पुरुष-स्विट्जरलैंड): 20 (ऑस्ट्रेलियन-6, फ्रेंच-1, विम्बलडन-8, यूएस-5)

Share:

  • दिलजीत दोसांझ ने शेयर की 'सरदार जी 3' के सेट से BTS तस्वीरें, फैंस को दिखी हानिया आमिर!

    Mon Jun 9 , 2025
    मुंबई। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ (Sardar G3) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म को लेकर कई अपडेट्स भी सामने आ रही हैं। ऐसे में दिलजीत ने शनिवार की शाम को ‘सरदार जी 3’ के सेट से कुछ बीटीएस तस्वीरें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved