खेल

फ्रेंच ओपन: ज्वेरेव ने सेच्चिनाटो को मात देकर बनाई चौथे दौर में जगह

पेरिस। विश्व के सातवें नंबर के खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में 2018 के सेमीफाइनलिस्ट मार्को सेच्चिनाटो को 6-1, 7-5, 6-3 से हरा कर चौथे दौर में जगह बनाई।

23 वर्षीय ज्वेरेव ने अपनी पहली सर्विस के 85% अंक हासिल किए और लगातार तीसरे साल फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में प्रवेश किया। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी की सर्विस को छह बार तोड़ा।

मैच में एक समय दूसरे सेट में ज्वेरेव 3-5 से पिछड़ रहे थे, लेकिन उन्होंने लगातार चार सेट जीतकर वह सेट अपने नाम किया।

मैच के बाद ज्वेरेव ने कहा, “मैं निश्चित रूप से अपने खेल के साथ बहुत खुश हूँ। मैंने कल कुछ चीजों पर काम किया। मैं दो दिन पहले अपने आप से बहुत असंतुष्ट था, लेकिन मैं तब भी जीत गया था। इसलिए यह अधिक महत्वपूर्ण था। मुझे पता है कि हर दौर के साथ मुझे बेहतर और बेहतर खेलना होगा, अन्यथा मुझे मौका नहीं मिलेगा।”

यूएस ओपन के उपविजेता ज्वेरेव अब चौथे दौर में इटली के जैनिक सिनर से भिड़ेंगे, जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में अर्जेंटीना के फेडेरिको कोरिया को 6-3, 7-5, 7-5 से हराया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मंत्रालय में अटका हाथीपावा को ईको टूरिज्म का दर्जा

Sat Oct 3 , 2020
रेगिस्तान में पैसों की खेती, यहां की खूबसूरत वादियों में सूखा भरपूर संभावनाओं के बावजूद पर्यटन विकास नहीं हो रहा आदिवासी कला व संस्कृति विश्व स्तर पर लुभाती है भोपाल। मप्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। लेकिन अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण प्रदेश के पर्यटन स्थल वीरान पड़े हैं। ऐसा ही एक पर्यटन स्थल […]