व्‍यापार

ब्रेड, मक्खन और शहद से लेकर मसाले तक हो सकते हैं महंगे, FMCG उत्पादों की बढ़ सकती हैं कीमतें

नई दिल्ली। एफएमसीजी कंपनियां इस साल उत्पादों की कीमतों में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं। इससे ब्रेड, मक्खन, शहद, से लेकर मसालों तक के दाम बढ़ सकते हैं। पिछले साल कच्ची सामग्रियों के दाम घटने से इन कंपनियों ने कीमतों को घटा दिया था, लेकिन इस साल कच्ची सामग्रियों के दाम फिर से बढ़ने लगे हैं। ऐसे में कंपनियां अब कीमतें बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं।


फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स कंपनियों का कहना है कि उत्पादों की कीमतें बढ़ने से उनके मार्जिन पर सकारात्मक असर होगा। गोदरेज कंज्यूमर, डाबर और इमामी जैसी कंपनियों ने कहा, दाम बढ़ाने से मूल्य आधारित वृद्धि वापस आ जाएगी। डाबर ने कहा कि उसने खाद्य उत्पादों की कीमतों में 2.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। इमामी इस साल लगभग तीन फीसदी तक दाम बढ़ा सकती है। गोदरेज कंज्यूमर के एक अधिकारी ने कहा कि कमोडिटी की कीमतें अब थोड़ी ज्यादा हैं।

Share:

Next Post

यूरोप के इस देश में सीमित मात्रा में भांग का सेवन अपराध नही, रखना और उगाना भी हुआ वैध, पर यह होगी शर्त

Sun Feb 25 , 2024
बर्लिन । यूरोपीय देश जर्मनी ने अपने देश में भांग (hemp in the country)के इस्तेमाल को वैध घोषित (declared valid)कर दिया है। जर्मन संसद बुंडेस्टैग (German Parliament Bundestag)ने इसे लेकर एक कानून भी पारित (law also passed)कर दिया है। इस कानून के तहत व्यक्तियों और स्वैच्छिक संघों को सीमित मात्रा में दवा विकसित करने और […]