इंदौर न्यूज़ (Indore News)

29 दिसंबर से एयरपोर्ट पर 15 नई पार्किंग में रात को भी पार्र्क हो सकेंगे विमान

  • – डीजीसीए ने मंजूरी देते हुए 29 दिसंबर से रात को भी टैक्सी वे और नाइट पार्किंग के इस्तेमाल का नोटिफिकेशन जारी किया, 15 के बाद शुरू होगी ट्रायल
  • – डीजीसीए ने नोटिस टू एयरमैन (नोटम) के माध्यम से पूरी दुनिया को भेजा इंदौर में 15 नई पार्किंग और टैक्सी-वे रात को भी खुले रहने का संदेश

इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर विमानों की 15 नई पार्किंग और रनवे के समानांतर टैक्सी-वे का उपयोग अब रात को भी किया जा सकेगा। डीजीसीए ने शनिवार को ही इनका रात को भी इस्तेमाल किए जाने की मंजूरी देते हुए नोटिफिशन जारी कर दिया है। इसके तहत 29 दिसंबर से इनका उपयोग रात को भी किया जा सकता है। विमानतल प्रबंधन 15 दिसंबर के बाद से ही इसका ट्रायल भी शुरू कर देगा। इससे अब इंदौर एयरपोर्ट पर एक साथ 26 विमान पार्क हो सकेंगे और टैक्सी-वे की मदद से रनवे जल्द खाली होने से एक ही समय में ज्यादा उड़ानों का संचालन भी हो सकेगा।

इंदौर एयरपोर्ट पर बढ़ते हवाई यातायात को देखते हुए इसे 23 मार्च 2018 से 24 घंटे खुला रखना शुरू किया गया था। इसके बाद से यहां विमानों की नाइट पार्किंग भी बढ़ गई थी। यहां विमानों के लिए 11 पार्किंग ही उपलब्ध होने और उसमें से भी तीन से चार पार्किंग वीआईपी मूवमेंट के लिए रिजर्व होने के कारण एयर लाइंस की मांग के अनुसार पार्किंग उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। इसे देखते हुए एयरपोर्ट अथोरिटी ने यहां 15 विमानों की नई पार्किंग और साथ ही रनवे पर बढ़ते विमानों के दबाव को देखते हुए रनवे को जल्दी खाली करने के लिए रनवे के समानांतर टैक्सी-वे के लिए 41 करोड़ में टेंडर जारी किया था।

2019 से काम शुरू हुआ। 2020 के अंत तक इसे पूरा होने था, लेकिन कोरोना के कारण लंबे समय तक काम बंद रहा। आखिर में यह काम मार्च 2022 में पूरा हुआ। इसके बाद इसके उपयोग के लिए नियमानुसार डीजीसीए से मंजूरी मांगी गई। अगस्त में डीजीसीए ने दिन में इनके उपयोग को मंजूरी दी, लेकिन रात के लिए मंजूरी नहीं मिल पाई थी, क्योंकि लाइटिंग सहित कुछ काम बाकी था। एयरपोर्ट अथोरिटी ने इस काम को भी पूरा करते हुए डीजीसीए को जानकारी दी थी। इसके बाद 28 अक्टूबर को डीजीसीए की टीम ने आकर निरीक्षण किया था। इस आधार पर हाल ही में डीजीसीए ने सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई जाने पर टैक्सी-वे और पार्किंग का रात को भी इस्तेमाल किए जाने की मंजूरी देते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।


नाइट पार्किंग बढऩे से बढ़ेंगी उड़ानें
एक्सपर्ट्स की माने तो 30 अक्टूबर से इंदौर एयरपोर्ट एक बार फिर 24 घंटे खुला रहने लगा है। इंदौर के आसपास बड़े एयरपोर्ट्स पर विमानों की नाइट पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। इसके कारण एयर लाइंस इंदौर में नाइट पार्किंग के लिए कई बार स्थान मांग चुकी है। नाइट 15 नई पार्किंग शुरू होने से इंदौर में कई एयर लाइंस अपने विमानों को पार्क करने के लिए लेकर आएंगी, इससे इंदौर को रात को आने और सुबह जाने वाली नई उड़ानें भी मिल जाएंगी, जिसका फायदा यात्रियों को मिल सकेगा।

टैक्सी-वे से तुरंत खाली होगा रनवे, एक समय में उतर सकेंगे ज्यादा विमान
पार्किंग के साथ ही समानांतर टैक्सी-वे के शुरू होने से एक ही समय में ज्यादा विमान भी रनवे पर उतर सकेंगे। रनवे पर उतरने के बाद विमान तुरंत टैक्सी-वे पर शिफ्ट हो जाएंगे और रनवे खाली हो जाएगा। इससे पीक टाइम में विमानों को उडऩे और उतरने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रात को भी यह सुविधा होने से विमान टैक्सी-वे से होते हुए ही आसानी से पार्किंग में भी जा सकेंगे।

नई पार्किंग का पूरी दुनिया को भेजा संदेश, 15 से शुरू होगा ट्रायल
एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि डीजीसीए ने द्वारा इंदौर एयरपोर्ट पर रात को भी टैक्सी-वे और नई पार्किंग शुरू होने को नोटिफिकेशन जारी करते हुए 29 दिसंबर से इनके उपयोग की अनुमति दी है। इसके लिए नियमानुसार डीजीसीए ने नोटिस टू एयरमैन (नोटम) भी जारी करते हुए पूरी दुनिया के सभी एयरपोर्ट्स को यह जानकारी भी भेजी है, ताकि सभी इस सुविधा को जानते हुए इसका उपयोग कर सके। अधिकारियों ने बताया कि 15 दिसंबर से ही रात को कुछ विमानों के साथ ट्रायल भी शुरू कर दिया जाएगा। नई पार्किंग शुरू होने से प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आने वाले वीआईपी मेहमानों के विमान पार्क करने में भी सुविधा मिलेगी।

Share:

Next Post

सुरक्षा के लिए ATS जुटी, प्रवासियों के साथ ही इंवेस्टर्स समिट की तैयारी

Mon Dec 5 , 2022
चेकिंग…दीवार में सुराख होगा तो वह भी बता देगी मशीन इन्दौर। जनवरी में शहर में होने वाली इन्वेस्टर समिट के लिए जहां अन्य एजेंसियों ने काम शुरू कर दिया है, वहीं पुलिस की विंग भी तैयारी में जुट गई है। आज से प्रदेश एटीएस की टीम शहर में सर्चिंग शुरू करेगी। उसके पास ऐसी आधुनिक […]