इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आज से पिपलियाहाना चौराहा बापू के नाम

प्रदेश के गृहमंत्री सहित शहर की राजनीतिक और गणमान्य हस्तियां आज करेंगी नामकरण
इंदौर। इंदौरी पत्रकारिता के इतिहास में अपनी खास पहचान बनाने वाले अग्रिबाण के वरिष्ठ पत्रकार दिवगंत महेन्द्र बापना ‘बापू’ (Late Mahendra Bapna ‘Bapu’, senior journalist of Agriban) का आज चौथा पुण्य स्मरण दिवस है। उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए आज उनके मित्र और शहर की राजनीतिक हस्तियों के साथ-साथ पिपलियाहाना चौराहे का नामकरण बापू के नाम किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश के गृहमंत्री एवं इंदौर जिले के प्रभारी नरोत्तम मिश्रा, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं महापौर (State Home Minister and in-charge of Indore district Narottam Mishra, BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya and Mayor) सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम आज शाम साढ़े पांच बजे होगा।


बापू के बारे में कहा जाता था कि हर चौराहे पर उनके दोस्त मिल जाएंगे। पत्रकारिता में दोस्ती और अपने काम के प्रति समर्पण भाव से दिन-रात जुटे रहने वाले बापू आजीवन दैनिक अग्रिबाण के साथ जुड़े रहे और इस लंबी समयावधि में उन्होंने पत्रकारिता में कई मिसाल कायम की। चार साल पहले 11 फरवरी 2019 को एक सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया था। उसी समय तत्कालीन महापौर मालिनी गौड़ ने पिपलियाहाना चौराहे का नाम उनके नाम से घोषित करने की घोषणा की थी। आज शाम साढ़े पांच बजे एक सादगीपूर्ण समारोह में चौराहे का नामकरण किया जाएगा। कल दिनभर नगर निगम के कर्मचारी आयोजन की तैयारी में लगे रहे। पुल के ऊपर चौराहे का नाम ‘पत्रकार महेन्द्र बापना (बापू) चौराहाÓ लिखा जाएगा, वहीं चौराहे के चारों ओर उनके नाम साइन बोर्ड लगाए गए हैं। शाम को मुख्य अतिथि के रूप में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, अग्रिबाण के प्रबंध संपादक राजेश चेलावत, महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं सांसद शंकर लालवानी (Home Minister Narottam Mishra, Water Resources Minister Tulsi Silavat and BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya, Managing Editor of Agriban Rajesh Chelawat, Mayor Pushyamitra Bhargava and MP Shankar Lalwani.) सहित बापू के मित्रगण, अग्रिबाण परिवार के सभी साथी, सभी राजनीतिक दलों के लोग मौजूद रहेंगे।

ये भी मौजूद रहेंगे अतिथि के तौर पर

इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, विधायक महेन्द्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़, विशाल पटेल्र जीतू पटवारी, संजय शुक्ला, भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर, शहर कांगे्रस प्रभारी महेन्द्र जोशी, एमआईसी सदस्य राजेश उदावत, नंदकिशोर पहाड़िया, क्षेत्रीय पार्षद राजीव जैन, अरविन्द तिवारी, प्रवीण खारीवाल सहित प्रेस जगत के  कई पत्रकार मौजूद रहेंगे। इसके अलावा शहर की विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

Share:

Next Post

World Record: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बताई खासियत

Sat Feb 11 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) देश को मिलने जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली (New Delhi) से आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) तक का सड़क के रास्ते सफर 24 घंटे का होता है, जो आने वाले दिनों में आधा ही रह जाएगा। दिल्ली से मुंबई Delhi-Mumbai Expressway) तक का […]