इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आज से 20 दिन तक विकास यात्राओं का दौर, 2 नंबर में दीवाली, 3 में 100 करोड़ के काम

1 नंबर और राऊ विधानसभा में हारे हुए प्रत्याशी करेंगे यात्रा का नेतृत्व, हर दिन अलग-अलग वार्डों में निकलेंगी यात्राएं
इंदौर।  भाजपा (BJP) आज पूरे शहर में सरकार (Government) की योजना बताने और उसके द्वारा किए गए कार्यों को लेकर विकास यात्रा (Vikas Yatra)  निकाली जा रही है। इसके अला आज हर विधानसभा के एक-एक वार्ड का चयन किया गया है। दो नंबर के 24 नंबर वार्ड को तो ऐसा सजाया गया है, जैसे यहां कोई त्यौहार हो। यहां शाम को छोटी दीवाली (Choti Diwali) मनाई जाएगी। वहीं 3 नंबर विधानसभा में विकास यात्रा के 20 दिन के दौरान 100 करोड़ के कामों का भूमिपूजन और लोकार्पण की तैयारी की गई है।


विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के पहले भाजपा सरकार (BJP Government) की सफलता को घर-घर तक पहुंचाने के लिए आज से इन यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। ये यात्राएं 25 फरवरी तक लगातार निकाली जाएंगी। एक नंबर विधानसभा में आज यात्रा की शुरूआत पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने की। यहां विद्याधाम से यात्रा शुरू हुई, जिसमें सभी भाजपाई शमिल हुए। दो नंबर में 24 नंबर वार्ड से विधायक रमेश मेंदोला विकास यात्रा निकाल रहे हैं। यह वार्ड एमआईसी सदस्य जीतू यादव का हैं,जहां पूरे वार्ड को सजाया गया है। यहां सुबह और शाम दो हिस्सों में यात्राएं निकाली जाएंगी, जहां आतिशबाजी भी की जाएगी। तीन नंबर विधानसभा में विधायक आकाश विजयवर्गीय तीन इमली और पालदा क्षेत्र में विकास यात्रा लेकर घूमेंगे। विजयवर्गीय ने अपने वार्ड में 100 करोड़ के कामों की सूची तैयार की है, जिसमें से कई भूमिपूजन और लोकार्पण के कार्यक्रम हैं। विधानसभा 4 में मालिनी गौड़ महू नाका से यात्रा की शुरूआत करेगी तो विधायक महेन्द्र हार्डिया दुबे का बगीचा से वार्ड क्रमांक 47 में यात्रा की शुरूआत करने जा रहे हैं। एमआईसी मेंबर नंदू पहाडिय़ा ने बताया कि यहां करीब 60 सफाईकर्मी महिलाओं का सम्मान मालवा मिल चौराहे पर किया जाएगा जो हितग्राहियों को प्रमाण पत्र बांटेंगे। यात्रा का समापन कबीट चौक में होगा।


राऊ में आदिवासियों के साथ शुरू हुई यात्रा
राऊ विधानसभा में यात्रा की शुरूआत टंट्या भील चौराहे से हुई, जहां सांसद शंकर लालवानी, मधु वर्मा, प्रमोद टंडन, कमल गोस्वामी विशेष रुप से यात्रा में शामिल हुए। यात्रा में आदिवासियों की टोली नाचते-गाते शामिल हुई। यात्रा पूरे वार्ड में घूमेगी।
नगर संगठन भी पहुंचेगा यात्रा में
नगर संगठन द्वारा यात्रा की मॉनीटरिंग की जा रही है और कार्यालय में सभी की जानकारी ली गई है। अध्यक्ष गौरव रणदिवे खुद अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की यात्रा में पहुंच रहे हैं। नगर संगठन ने यात्रा के फोटो और जानकारी भी मंगाई है।
एक दिन मुख्यमंत्री इंदौर आएंगे
आज से 25 फरवरी तक निकलने वाली विकास यात्राओं में किसी एक दिन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी इंदौर आएंगे और यात्रा में शामिल होंगे। आज वे भिंड से यात्रा की शुरूआत कर रहे हैं। संभवत: अगले सप्ताह में वे इंदौर आ सकते हैं।

Share:

Next Post

इंदौर में नहीं होगा एसबीआई और एलआईसी दफ्तरों पर प्रदर्शन

Sun Feb 5 , 2023
इन्दौर। कल पूरे देश में एसबीआई और एलआईसी के दफ्तरों पर प्रदर्शन तो होगा, लेकिन इंदौर में यह प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। कारण कांग्रेस का शहर अध्यक्ष अभी कोई नहीं है और जिन्हें प्रभारी अध्यक्ष बनाया गया है, वे कश्मीर से लौटने के बाद अस्वस्थ हो गए हैं। कांग्रेस पूरे देश में मोदी […]