बड़ी खबर

कांग्रेस को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं ‘जी 23’ के नेता, बैठक से पहले खड़गे का बड़ा आरोप


नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक के बाद भी ‘जी 23’ समूह (G23 leaders) के नेता बार-बार बैठकें करके पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पूरी कांग्रेस में कोई भी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को कमजोर नहीं कर सकता तथा पार्टी के सभी लोग उनके साथ हैं।


राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने ‘जी 23’ समूह के नेताओं पर उस वक्त निशाना साधा है जब इस समूह के नेता आज शाम बैठक कर आगे की रणनीति तय करने वाले हैं। खड़गे ने कहा, ‘उन्हें 100 बैठकें करने दीजिए। सोनिया गांधी जी को कोई कमजोर नहीं कर सकता। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह उनके साथ है। ये लोग बैठकें करते रहेंगे और भाषण देते रहेंगे।’

खड़गे ने कहा, ‘सोनिया गांधी वो सभी कदम उठा रही हैं जिन पर सीडब्ल्यूसी में चर्चा हुई थी। अगर वे (जी 23) इस तरह से बोलेंगे तो इसका यह मतलब यह होगा कि वे बार-बार बैठकें करके पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।’

Share:

Next Post

विराट कोहली का खुलासा, मुझे टूटी हुई वैन, बाकी खिलाड़ियों को मिली थी अच्‍छी कार

Wed Mar 16 , 2022
मुंबई: विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल (IPL 2022) के 15वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से बतौर बल्‍लेबाज खेलते हुए नजर आएंगे. कोहली ने आईपीएल का पिछला सीजन खत्‍म होने के बाद आरसीबी की कप्‍तानी छोड़ दी है. कोहली आईपीएल के पहले सीजन से इस फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं. आज वो […]