बड़ी खबर व्‍यापार

बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 250 अंक उछला, निफ्टी 14,200 के पार

मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 250 अंकों से अधिक का उछाल आया। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक में तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 270.69 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 48,444.75 पर था, जबकि एनएसई निफ्टी 80.95 अंक या 0.57 प्रतिशत बढ़कर 14,227.20 पर पहुंच गया।

वैश्विक सकारात्मक संकेतों के चलते शेयर बाजार में गुरुवार को बढ़त का रुख रहा. सेंसेक्स 350 अंक और निफ्टी 106 अंक से अधिक की तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 कंपनियों के शेयर का सूचकांक सेंसेक्स 350 अंकों की उछाल के साथ 48,524.36 पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 106 अंक की बढ़त लेकर 14,253.75 अंक पर खुला. हालांकि बाद में बाजार की तेजी कुछ कम हो गयी.

बीएसई पर पावरग्रिड, लार्सन ऐंड टूब्रो, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर लाभ में रहे. इनमें 2.63 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गयी. वहीं एचसीएल टेक्नोलॉजीस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टीसीएस, टाइटन कंपनी और इंफोसिस के शेयर में नरमी देखी गई. आरंभिक आंकड़ों के अनुसार छह जनवरी को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 6,700 करोड़ रुपये की खरीद की।

रुपये में मजबूती
मुद्रा बाजार में भी तेजी का रुख रहा. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को मामूली बढ़त लेकर 73.11 पर खुला. इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल की कीमत 54.71 डॉलर प्रति बैरल रही.

Share:

Next Post

मोदी जल्द कर सकते है मंत्रिमंडल में फेरबदल, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई नाम चर्चा में

Thu Jan 7 , 2021
नई दिल्ली। भाजपा प्रमुख जे.पी. नड्डा द्वारा पार्टी के पुनर्गठन के बाद अब सबकी नजर केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल पर है। राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव 14 दिसंबर को हो चुके हैं और किसानों के आंदोलन के कारण तब मंत्रिमंडल विस्तार टल गया था। सूत्रों के मुताबिक मकर संक्रांति पर मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल के वक्त […]