बड़ी खबर राजनीति

अपने कब्जे से किसानों की जमीन मुक्त करे गांधी परिवार : स्मृति ईरानी

रायबरेली। केन्द्रीय कपड़ा मंत्री और अमेठी सांसद (Amethi MP) स्मृति ईरानी ने अपने अमेठी दौरे में गांधी परिवार (Gandhi Family) पर निशाना साधते हुए कहा पहले राहुल और प्रियंका किसानों की जमीन को अपने कब्जे से मुक्त करें। ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र (Parliamentary area)  के एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली (RaiBareli)में पत्रकारों से यह बात कही।

उन्होंने कहा कि सम्राट साइकिल की जमीने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के कब्जे में हैं। वो किसानों की जमीन है उसे को मुक्त करें। सलोन विधानसभा के गोपाल पुर गांव पहुंची, जहां उन्होंने ग्राम्य विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह और विधायक दल बहादुर कोरी की मौजूदगी में करोड़ो की लागत से बनने वाले पंचायत भवनों का लोकार्पण किया और जनसभा को संबोधित किया।


स्मृति ईरानी ने आज पेश हुए प्रदेश के पेपर लेस बजट (Paperless Budget) की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट लोक कल्याणकारी बजट है। इस बजट में अमेठी (Amethi) में खुलने वाले मेडिकल कॉलेज (Medical College)  और सैनिक स्कूल (Military School)के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही स्मृति ईरानी ने बताया आज केंद्र सरकार किसानों को छह हजार सालाना आर्थिक मदद दे रही है। साथ ही आयुष्मान भारत से गरीब लोगों बेहतर इलाज करवाया जा रहा हैं।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को स्मृति ईरानी (Smriti Irani)एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची थीं। उन्होंने यहां अपने निवास के लिए गौरीगंज के रजिस्ट्री कार्यालय (Registry Office) में पहले जमीन की रजिस्ट्री करवाई। फिर बहादुरपुर में राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान (Rajiv Gandhi Petroleum Institute)में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

निवेश बढ़ाने मोदी सरकार दे रही चीनी कंपनियों के FDI प्रस्ताव को मंजूरी

Tue Feb 23 , 2021
नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) ने कथित रूप से चीन( China)  से आने वाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (Foreign Direct Investment) प्रस्तावों को मंजूरी देने की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू करने का फैसला किया है। सीमा पर दोनों देशों की सेना (Military) के बीच तनाव के कम होने पर […]