जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी कब है? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त व पूजा विधि

नई दिल्‍ली। हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी(Ganesh chaturthi ) का पावन पर्व मनाया जाता है. इसी दिन से गणेश महोत्सव (Ganesh Festival) की शुरुआत होती है. यह महोत्सव 10 दिनों तक चलता है. घर-घर में गणपति (Ganapati) की प्रतिमा स्थापित की जाती है.

भक्त गण उनकी पूजा (Worship) करते हैं और अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति भगवान की विधिवत पूजा अर्चना करके उनकी विदाई करते हैं और उनकी प्रतिमा का विसर्जन करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं (wishes) पूरी हो जाती हैं.



गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ : 30 अगस्त 2022 को 03:33 PM बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त : 31 अगस्त 2022 को 03:22 PM बजे
गणेश चतुर्थी व्रत पूजन की तारीख : 31 अगस्त, 2022

गणेश चतुर्थी 2022 पूजा- विधि
गणेश चतुर्थी के दिन प्रातःकाल स्नान आदि करके घर के मंदिर में दीपक जलाएं. अब व्रत पूजा का संकल्प लें. इस दिन शुभ मुहूर्त में भगवान श्री गणेश (Lord Shri Ganesh) जी की प्रतिमा की स्थापना की जाती है. भक्त अपनी इच्छानुसार गणपति की मूर्ति स्थापित करें. इसके बाद प्रतिमा का गंगाजल से अभिषेक करें. अब भगवान श्री गणेश को पुष्प, दूर्वा घास अर्पित करें. दूर्वा घास भगवान गणेश को अति प्रिय है. मान्यता है कि दूर्वा चढ़ाने से भगवान गणेश प्रसन्न होकर भक्तों के सारे संकट हर लेते हैं. भगवान गणेश की पूजा के दौरान उन्हें सिंदूर लगाएं तथा उनका प्रिय भोग मोदक या लड्डू अर्पित करें. पूजा के अंत में भगवान गणेश जी की आरती करके उन्हें प्रणाम करें और क्षमा प्रार्थना करें. अंत में प्रसाद वितरण करें.

गणेश चतुर्थी पूजा सामग्री लिस्ट
भगवान गणेश की प्रतिमा
लाल कपड़ा, जनेऊ
दूर्वा, कलश
नारियल, रोली
पंचामृत, मौली लाल
पंचमेवा, गंगाजल

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

Next Post

31 अगस्त से सावधान रहें ये राशि वाले लोग, शुक्र के गोचर से बढ़ेंगी मुश्किलें

Mon Aug 22 , 2022
नई दिल्ली । वर्तमान में शुक्र कर्क राशि में स्थित है, लेकिन जल्द ही शुक्र सिंह राशि में प्रवेश करेगा। शुक्र का सिंह राशि में गोचर बहुत सारे बदलाव लेकर आएगा। शुक्रदेव (Shukradev) असुरों के गुरु माने जाते हैं। शुक्र ग्रह ऐश्वर्य और सुख का कारक माना जाता है। सभी प्रकार के धन और ज्ञान […]