देश

गंगासागर मेला शुरू, कैंप में चार साधु मिले कोरोना पॉजिटिव

कोलकाता । हाई कोर्ट की शर्तों (High Court Terms) के साथ पश्चिम बंगाल में गंगा सागर मेला (Ganga Sagar Fair in West Bengal) शुरू हो गया है, किन्‍तु इस समय चल रही कोरोना महामारी का भी खतरा बना हुआ है। बंगाल महानगर के बाबूघाट गंगासागर ट्रांजिट कैंप में चार साधुओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (corona report positive) आने के बाद स्थानीय प्रशासन और राज्य स्वास्थ्य विभाग की चिन्ता बढ़ गई हैं।



बता दें कि पश्चिम बंगाल में गंगा सागर मेले में गत दिवस कोरोना के जो 112 सैंपल लिए गए, उनमें 4 साधु पॉजिटिव पाए गए यानी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिससे प्रशासन को चिंता में डाल दिया है।
जानकारी के मुताबिक कोरोना के फैलने से रोकने के लिए स्थास्थ्य विभाग ने बाबूघाट कैंप में कोरोना टेस्ट कर रहा है। इनमें से चार साधुओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां एहतियात के तौर पर पुलिस कैंपों में मास्क भी बांट रही है। इसके साथ ही कोरोना नियमों के पालन के लिए पुलिस रहा है या नहीं यह देखने के लिए निगरानी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने शुक्रवार को गंगासागर मेला के लिए सशर्त अनुमति दी है। हाई कोर्ट ने गंगासागर मेला के लिए तीन सदस्यीय समिति के गठन का निर्देश दिया। इस समिति में मुख्य सचिव, विपक्ष के नेता और मानवाधिकार आयोग का एक सदस्य शामिल होगा। एजेंसी

Share:

Next Post

खगोलविदों ने हासिल की बड़ी कामयाबी, रेड सुपरजायंट तारे की मौत को किया रिकॉर्ड

Sat Jan 8 , 2022
नई दिल्‍ली । हमारे वैज्ञानिक ब्रह्मांड और सौरमंडल (universe and solar system) में होने वाली ज्यादा से ज्यादा गतिविधियों पर नजर रखने की कोशिश करते हैं और इसी कोशिश के तहत पहली बार खगोलविदों (astronomers) ने वास्तविक समय (रियल टाइम) में एक रेड सुपरजायंट तारे (stars) की मौत को रिकॉर्ड करने में कामयाबी हासिल की […]