देश

गैंगस्टर विकास दुबे का यूपी के बड़े नेताओं अखिलेश और मायावती के साथ करीबी रिश्ता आया सामने

  • पुराना वीडियो वायरल
  • बहन जी से अच्छे रिश्ते होने की बात दुबे ने कबूली थी
  • पूर्व सीएम अखिलेश के साथ दुबे के गुर्गे अरविंद त्रिवेदी उर्फ गुड्डन की तस्वीर भी वायरल

लखनऊ। कानपुर के चौबेपुर थाना इलाके में गत 2 जुलाई को दबिश देने गई यूपी पुलिस टीम के 8 पुलिसकर्मियों को शहीद कर देश भर में सनसनी फैलाने वाले गैंगस आफ चौबेपुर के खूंखार गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर ताबड़तोड़ हमला बोलने वाले यूपी के दो राजनीतिक दलों सपा एवं बसपा के साथ अब दुबे का पुराना करीबी रिश्ता सामने आ जाने से कानपुर नरसंहार मामले में नया मोड़ आ गया है। गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर को फर्जी करार देने एवं योगी सरकार को घेरने पर तुले विपक्षी दलों का सियासी दांव अब उल्टा पड़ता नजर आ रहा है। सूत्रों के अनुसार दुबे के एनकाउंटर को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच गैंगस्टर विकास दुबे का एक पुराना वीडियो सामने आ गया है, जिसमें वह बसपा प्रमुख मायावती के साथ अपने अच्छे और करीबी रिश्ते होने की बात कहता हुआ दिखाई और सुनाई पड़ रहा है। उसने इस वीडियो में साफ-साफ कहा था कि उसके बहन जी के साथ बहुत ही अच्छे रिश्ते हैं। दूसरी तरफ आज मुंबई से सटे ठाणे में गिरफ्तार किए गए विकास दुबे के खासमखास साथी अरविंद त्रिवेदी उर्फ गुड्डन का पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ का कनेक्शन भी सामने आ जाने से सपा भी बैकफुट पर आ गई है। निजी न्यूज़ चैनलों पर एक सनसनीखेज तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ आज ठाणे में गिरफ्तार किया गया दुबे का खूंखार खासमखास साथी अरविंद त्रिवेदी उर्फ गुड्डन साथ में बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। दुबे का साथी गुड्डन विकास दुबे के हर एक गलत गतिविधियों में साथ देता रहा है। दुबे का यह करीबी फरार अपराधी गुड्डन जिला पंचायत का सदस्य भी था। गौरतलब है कि कानपुर नरसंहार के बाद यूपी के कांग्रेश के अलावा 2 बड़े विपक्षी दल सपा और बसपा भी पहले गैंगस्टर विकास दुबे की फरारी को लेकर योगी सरकार को चौतरफा घेराबंदी कर रहे थे । वहीं उज्जैन में पकड़े जाने के बाद कानपुर लाते समय रहस्यमई एनकाउंटर में दुबे के मारे जाने को लेकर भी सियासत तेज कर दी थी, लेकिन अब इन नए खुलासों के बाद सपा और बसपा दोनों ही बैकफुट पर चले गए हैं।

Share:

Next Post

कैरिबियन प्रीमियर लीग के 2020 सत्र का आयोजन 18 अगस्त से

Sat Jul 11 , 2020
पोर्ट ऑफ स्पेन। कैरिबियन प्रीमियर लीग के 2020 सत्र का आयोजन त्रिनिदाद और टोबैगो में 18 अगस्त से 10 सितंबर तक किया जाएगा। लीग के आयोजन को स्थानीय प्रशासन और सरकार से जरूरी मंजूरी मिल चुकी है। सीपीएल में एक पूर्ण सत्र होगा और इसमें विदेशी और कैरेबियाई खिलाड़ी जैसे राशिद खान, क्रिस लिन, कार्लोस […]