विदेश

जॉर्डन में गैस रिसाव से 10 लोगों की मौत, 250 से ज्यादा की बिगड़ी हालत

अम्मान । जॉर्डन (Jordan) के तटीय शहर अकाबा (Aqaba) में जहरीली गैस (poisonous gas) के रिसाव से सोमवार को 10 लोगों की मौत (Death) हो गई और 250 से अधिक लोगों की तबीयत खराब हो गई है। जानकारी के मुताबिक यह रिसाव गैस टैंक की ढुलाई के समय हुआ। वहीं प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है।


मामले की जानकारी देते हुए पब्लिक सिक्योरिटी डायरेक्टर ने बताया कि प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है। साथ ही घटनास्थल से लोगों को निकालने और प्रभावितों को अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। हालात को देखते हुए विशेषज्ञों की टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है। डायरेक्टर ने बताया कि 10 लोगों की मौत हुई है जबकि 251 लोग घायल हुए हैं।

एक स्थानीय टीवी चैनल ने बताया कि अभी भी 199 लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। साथ ही उन्हें अपने घरों के खिड़की और दरवाजे बंद रखने को कहा है।

Share:

Next Post

रणदीप हुड्डा ने निभाया अपना वादा, सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर को दी मुखाग्नि

Tue Jun 28 , 2022
नई दिल्‍ली । साल 2016 में सरबजीत सिंह (Sarabjeet Singh) की बायोपिक रिलीज हुई थी। इस फिल्म से सरबजीत की कहानी घर-घर तक पहुंचाई गई थी। सरबजीत को जासूसी के इल्ज़ाम में पाकिस्तान की जेल में कैद कर लिया गया था। जहां उन्हें बड़ी ही बेहरमी के साथ मार दिया गया था। अब उनकी बहन […]